धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की आउटफील्ड में अब इंग्लैंड की घास बिछेगी। इंग्लैंड से आने वाली यह विशेष घास सर्दियों के दिनों में कम तापमान में भी तेजी से बढ़ती है। इससे मैदान कम समय में हराभरा किया जा सकता है। लगातार बारिश के कारण बाधित हो रहे आउटफील्ड के काम को अब दिन-रात किया जाएगा। दिसंबर तक आउटफील्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए एचपीसीए की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
आउटफील्ड तैयार कर रही कंपनी को एचपीसीए की ओर हरी झंडी मिल गई है। बरसात से पहले मैदान की आउटफील्ड की पुरानी मिट्टी को निकाल लिया गया था अब केवल मैदान में पानी की ड्रेनेज के लिए हाई क्वालिटी का सब एयर सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लगने से बारिश के बाद मैदान की आउटफील्ड को मात्र 20 से 25 मिनट में फिर से मैच खेलने के लिए तैयार कर लिया जाएगा। संवाद
इसलिए खास इंग्लैंड की घास
इंग्लैंड से आने वाली यह घास सर्दियों के दिन में कम तापमान भी तेजी से बढ़ती है। 20 से 25 दिन के बाद इस घास की पहली कटिंग की जा सकती है। धर्मशाला में अकसर सर्दियों में अधिक ठंड होती है और यह घास स्टेडियम में सर्दियों में भी हरी-भरी नजर आएगी।
अब दिन-रात होगा आउटफील्ड का काम
बारिश के कारण बाधित हुए आउटफील्ड के काम को अब तेजी से किया जाएगा। दिसंबर तक आउटफील्ड तैयार करने के लक्ष्य के चलते कंपनी मैदान में दिन-रात काम करेगी। इसके लिए एचपीसीए की ओर से लाइटों की व्यवस्था की जाएगी। मैदान में सर्दियों में घास जल्दी उगे तो इसके लिए इंग्लैंड से विशेष घास कंपनी की ओर से मंगवाई जा रही है जो कम तापमान में भी तेजी से बढ़ती है।