धर्मशाला की एसडीएम शिल्पा वेक्टा ने पोलिंग टीम के साथ लोगों के घर मे जाकर 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों से करवाया मतदान

धर्मशाला की एसडीएम शिल्पा वेक्टा ने पोलिंग टीम के साथ लोगों के घर मे जाकर 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों से करवाया मतदान

लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाता के मताधिकार को सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी व्यवस्थाएं की कर ली गई है इसी कड़ी में आज वीरवार को धर्मशाला की एसडीएम शिल्पा वेक्टा ने पोलिंग टीम के साथ लोगों के घर मे जाकर 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों से मतदान करवाया एसडीएम शिल्पा वेक्टा ने बताया कि जिला कांगड़ा में कुल 29246 मतदाता डाक मतपत्र के माध्यम से वोट करेंगे जिनमें 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 5606 वरिष्ठ मतदाता, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता 1413, आवश्यक सेवाओं के मतदाता 459 और सर्विस वोटर्स (भारतीय सेना में कार्यरत) की संख्या 21768 है।

वीओ:-धर्मशाला की एसडीएम शिल्पा वेक्टा ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से जो दिशा निर्देश आये है उसमें साफ तौर पर कहा गया है कि जो लोग 80 साल से ज्यादा उम्र के व जो विकलांग है ऐसे लोगो को घर घर जाकर मतदान करवाना है इसी कड़ी में सबसे पहले फॉर्म 12 डी सबसे भरवाए थे उसका पहला चरण आज वीरवार से शुरू किया गया है उन्होने बताया कि आज 3 तारिक से लेकर 11 नवंबर तक पोलिंग पार्टी इन लोगो के घरों में जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान करवाएंगे उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र धर्मशाला में कुल 643 इस तरह के वोटर है उन्होंने बताया कि 523 सीनियर सीटिजन व 110 दिव्यांगजनों की आग्रह उनके पास आया है उन्होंने बताया कि आज सबसे पहला वोट 13 नंबर पोलिंग स्टेशन से शुरू किया है उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि उनकी बाकी आठ टीमें भी इसी तरह से कम करेंगी उन्होंने कहा कि जिला के उपायुक्त व ऑब्जर्वर औचक निरीक्षण पर जाकर एक एक चीज को देखेंगे।