धर्मशाला भाजपा मंडलाध्यक्ष अनिल चौधरी बने बागी, आज़ाद उमीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की ठोकी ताल
धर्मशाला भाजपा के मंडलाध्यक्ष अनिल चौधरी ने अपनी ही पार्टी में बागी बन गए हैं। धर्मशाला में टिकट आवंटन से भाजपा हाई कमान से नाराज़ चल रहे धर्मशाला भाजपा मंडलाध्यक्ष अनिल चौधरी आज आज़ाद उम्मीदवार चुनाव लड़ने को ताल ठोक दी है। बता दें धर्मशाला भाजपा मंडलाध्यक्ष अनिल चौधरी धर्मशाला से किसी तीसरे व्यक्ति को टिकट देने का विरोध कर रहे थे। विरोध के चलते अनिल चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है। इतना ही नहीं अनिल चौधरी ने विरोध प्रदर्शन करते भाजपा हाई कमान से धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र की टिकट में फेरबदल किया जाए और ऐसे व्यक्ति को धर्मशाला से टिकट दिया जाए जिसने संगठन के लिए दिन रात काम किया हो। लेकिन भाजपा हाई कमान ने उनकी इस बात पर कोई अमल नहीं किया , जिसे मद्देनजर रखते हुए आज अनिल चौधरी आज़ाद प्रत्याशी चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी है। बताते चलें धर्मशाला से भाजपा के 2 प्रत्याशी आज़ाद प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर गए हैं। अब ये देखना होगा कि भाजपा के 2 आज़ाद प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज करवा सकते हैं या नहीं।
भाजपा के पूर्व धर्मशाला मंडलाध्यक्ष अनिल चौधरी की बात करें तो नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जब उनकी संपत्ति का ब्यौरा देखा गया तो उसमें उनके खाते में मात्र 225 रुपये ही थे। अब ये देखने वाली बात होगी कि भाजपा से बागी चल रहे पूर्व धर्मशाला भाजपा के मंडल अध्यक्ष अनिल चौधरी 225 रुपए में कैसे अपनी नैया पार करते हैं
उधर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा के पूर्व मंडलाध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि धर्मशाला में गलत टिकट आवंटन के बाद लोगों ने उन्हें आज़ाद चुनाव लड़ने के लिए अपना आशीर्वाद दिया है।