Dharamshala: नेशनल गेम्स में गोल्ड जीतने वाली हिमाचल की महिला कबड्डी टीम का धर्मशाला में जोरदार स्वागत

साई के धर्मशाला स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सेंटर प्रभारी नटराजन के नेतृत्व में केंद्र स्टाफ ने खिलाड़ियों को स्वागत किया। राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम की छह खिलाड़ी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर धर्मशाला की हैं।

महिला कबड्डी टीम का धर्मशाला में जोरदार स्वागत
महिला कबड्डी टीम का धर्मशाला में जोरदार स्वागत

गुजरात के अहमदाबाद में चल रही 36वीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतने वाली हिमाचल की महिला टीम के खिलाड़ियों का धर्मशाला पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। साई के धर्मशाला स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सेंटर प्रभारी नटराजन के नेतृत्व में केंद्र स्टाफ ने खिलाड़ियों को स्वागत किया। राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम की छह खिलाड़ी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर धर्मशाला की हैं। इनमें कप्तान कविता ठाकुर, पुष्पा, ज्योति, भावना, महिमा और डिंपल शामिल हैं।

नटराजन ने सभी खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। इससे पूर्व हिमाचल की टीम का राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन रहा है और लगभग हर बार मेडल आते थे, लेकिन पहली बार हिमाचल टीम ने स्वर्ण पदक जीता है। बीते शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हिमाचल व महाराष्ट्र के बीच हुआ था। इसमें हिमाचल की टीम ने शुरू से दबदबा बना लिया था। टीम निर्धारित समय तक विपक्षी टीम पर हावी रही और मुकाबले को 27-22 से जीता था। इस मौके पर सेंटर आफ एक्सीलेंस स्टाफ के तुषार शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।