बस स्टैंड पर HRTC बस की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। धर्मशाला से नांगनी लोकल रूट पर जा रही बस ने बच्चे को टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरशन (HRTC) की बस यू टर्न ले रही थी। इसी दौरान महिला और बच्चा उसकी चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर ओम प्रकाश को हिरासत में लेकर मेडिकल करवाने के बाद जमानत पर छोड़ दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव बच्चे के परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार बच्चे की उम्र करीब एक साल है। महिला का नाम प्रेमबाई वर्मा (65) पत्नी ब्रहरमन वर्मा निवासी छत्तीसगढ़ हैं। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ IPC की धारा 279, 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।