धर्मेंद्र बने संयुक्त पटवार कानूनगो संघ के प्रधान

भू व्यवस्था विभाग मंडल शिमला ने मिनी सचिवालय सोलन के सभागार में चुनाव का आयोजन किया । यह चुनाव नायब तहसीलदार अमीचंद मांटा की अध्यक्षता में  आयोजित किए गए। इस दौरान संयुक्त पटवार कानूनगो संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया।  कार्यकारिणी में धर्मेंद्र सिंह को प्रधान, श्याम सिंह को महासचिव, बालक राम को वरिष्ठ उपप्रधान चुना गया ।, एक और जहा इन चुनावों में संयुक्त पटवार कानूनगो संघ की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से  गठन किया गया वहीँ 

इस मौके पर  प्रधान बने धर्मेंद्र सिंह और प्रेस सचिव पंकज शर्मा  ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें संयुक्त पटवार कानूनगो संघ के सदस्यों द्वारा प्रधान चुना गया है। सदस्यों द्वारा जो विश्वास उन पर जताया गया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सदस्यों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने देंगे। संघ की समस्याओं और मांगों को सरकार तक  पहुंचा कर उन्हें प्राथमिकता के तौर पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटवारी और कानूनगो को ज़्यादातर फील्ड में ही रहना पड़ता है वह घूमंत्रु बन कर अपनी सेवाएं देते है।  लेकिन उनके रहने का प्रबंध उन्हें स्वयं करना पड़ता है तो वह इस समस्या का हल करने का पूर्ण प्रयास करेंगे।