रमजान में धर्मेंद्र को याद आए दिलीप कुमार, शेयर की सुपरस्टार संग इफ्तार पार्टी की Rare तस्वीरें

Indiatimes

बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते हैं. इस बीच उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता रहे दिलीप कुमार के साथ अपने पुराने दिनों को याद करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. इसे लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं.

Dilip and dharmendra Siyasat

रमजान में धर्मेंद्र को याद आए दिलीप कुमार

गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का दिवंगत सुपरस्टार दिलीप कुमार के साथ अच्छी बॉन्डिंग थी. दोनों एक दूसरे का काफी सम्मान करते थे. अक्सर एक दूसरे से मुलाकात करने की वजह भी ढूंढ लेते थे. धर्मेंद्र ने रमजान के मौके पर दिलीप कुमार को याद करते हुए ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर की है.

वायरल तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमेंद्र और दिलीप कुमार के बीच कितनी शानदार रिलेशनशिप रही थी. तस्वीर में धर्मेंद्र अपने हाथों से दिलीप को कुछ खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर रमजान के दिनों की है. दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक दूसरे के प्रति सम्मान का जो भाव देखने को मिल रहा है. वह लोगों के दिलों को जीत रहा है.

देखें खूबसूरत तस्वीरें

धर्मेंद्र ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक शायरी लिखी है “दुआ-ए-दिल मेरी कुछ यूं हो जाए, जहां अपना क्या से क्या हो जाए.” उन्होंने एक और शायरी इसी ट्वीट के साथ लिखते हुए कहा “दुआ-ए-दिल मेरी हर दिल से अदा हो जाए, वतन अपना क्या से क्या हो जाए.”

इस तस्वीर पर उर्दू में जो लिखा है उससे पता चलता है कि रमजान के अलविदा जुमा के मौके पर इफ्तार पार्टी के दौरान दोनों अभिनेता एक साथ नजर आए थे. धर्मेंद्र अपने हाथों से दिलीप कुमार को खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. उर्दू में लिखा है. धर्मेंद्र ने दिलीप का रोजा खुलवाया. दिलीप ने भी धर्मेंद्र को इफ्तारी करवाई. काश ये तकरीब हिंदुस्तान का मुस्तकबिल बन जाए मुकद्दर बन जाए.

लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

दिलीप के साथ धर्मेंद्र की यह तस्वीर लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है. पोस्ट को 98K से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 1900 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, “सच में धर्म जी आपका और दिलीप साहब का याराना दुनिया के लिए मिसाल है.”

दूसरे यूजर ने लिखा “अल्लाह जन्नत नसीब करे.” तीसरे ने लिखा “ज़िन्दगी के वो खूबसूरत लम्हें! बहुत बहुत मुबारक हों! वो भी क्या दौर था, ये भी क्या दौर है. हर दिल में ख़ुदा रहता था. अब तो लगता है शायद, वो ज़हान ही कोई और था!”