डायबिटीज के मरीज बेफिक्र होकर ले सकते हैं इन 5 फूड रेसिपीज़ का ज़ायका

डायबिटीज के मरीजों के लिए खान-पान को लेकर बेहद सतर्क रहना ज़रूरी होता है. ऐसा न होने पर ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है. यही वजह है कि शुगर पेशेंट ऐसी कई चीज़ों से परहेज करते नज़र आते हैं, जो शुगर को बढ़ा सकती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी रेसिपीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें डायबिटीज के मरीज भी बेफिक्र होकर खा सकते हैं और ये शुगर को बैलेंस रखने में भी मदद करेंगी. इन्हें ब्रेकफास्ट में या फिर स्नैक्स के तौर पर कभी भी खाया जा सकता है.