इस रेलवे ट्रैक पर है डायमंड क्रॉसिंग, चारों दिशाओं से आती हैं ट्रेन

भारतीय रेलवे (Indian Railways) पूरे देश में रेल संचालन का प्राथमिक संचालक है। भारत में कई रेलवे ट्रैक हैं और
इन्हीं रेलवे ट्रैक में एक ट्रैक ऐसा भी है जहां पर चारों तरफ से ट्रेन आती हैं। हैरानी वाली बात ये है कि चारों तरफ से
ट्रेन आने के बावजूद भी ट्रेन आपस में टकराती नहीं है। भारत के इतने बड़े रेलवे नेटवर्क में सिर्फ एक ही जगह पर
डायमंड क्रॉसिंग है।

बता दें कि भारत में सिर्फ नागपुर (Nagpur) में डायमंड रेलवे क्रॉसिंग (Diamond Railway Crossing) है, जिसमें
ईस्ट में गोंदिया से एक ट्रैक आता है, जो हावड़ा-राउकेला-रायपुर लाइन है। वहीं, साउथ से भी एक ट्रैक आता है। इसके
अलावा एक ट्रैक दिल्ली जो कि उत्तर से आता है और एक ट्रैक वेस्ट मुंबई से भी आता है। आपने देखा होगा कि कुछ
रेलवे ट्रैक पर बिछे हुए जाल की तरह कई पटरियां आपस में एक-दूसरे को क्रॉस करती हैं। दरअसल, इन पटरियों को
ट्रेन के रूट के हिसाब से सेट किया जाता है, जिस पर ट्रेन अपना रास्ता बदलती हैं।

हालांकि, दुनिया में बहुत कम जगहों पर डायमंड क्रॉसिंग देखने को मिलती है। डायमंड क्रॉसिंग पर चारों दिशाओं से ट्रेनें
गुजरती हैं। डायमंड क्रॉसिंग एक ऐसा पॉइंट होता है, जहां पर चारों दिशा से रेल की पटरियां एक-दूसरे को क्रॉस करती हैं।

ये होती है डायमंड क्रॉसिंग

डायमंड क्रॉसिंग सड़क के चौराहे की तरह लगती है। यानी डायमंड क्रॉसिंग को आप रेलवे की पटरियों का चौराहा भी कह सकते हो। डायमंड क्रॉसिंग में चार रेलवे ट्रैक होते हैं और ये दो-दो के हिसाब से आपस में क्रॉस करते हैं, जो कि दिखने में डायमंड की तरह लगता है। यही कारण है कि इसे डायमंड क्रॉसिंग कहा जाता है।