DID फेम सलमान खान के साथ बेंगलुरू एयरपोर्ट पर अभद्रता, स्टाफ ने कहा- ‘बेंग्लोर में पैदा हुए, कन्नड़ नहीं आती?

डांस इंडिया डांस फ़ेम सलमान ख़ान (Dance India Dance 1 Winner Salman Khan) के साथ बेंगलुरू एयरपोर्ट के साथ अभद्रता हुई. डांसर और कोर्योग्राफ़र सलमान ख़ान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी. सलमान ख़ान का आरोप है कि बेंगलुरू के केम्पगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इम्मिग्रेशन स्टाफ़ ने उन पर कन्नड़ में बात करने का दबाव डाला.

DID फ़ेम सलमान खान के साथ बेंगलुरू एयरपोर्ट पर अभद्रता

DID fame salman khan bengaluru airport staff asked to speak kannadaInstagram

DID के पहले सीज़न के विनर सलमान ख़ान के साथ बेंगलुरू एयरपोर्ट स्टाफ़ के सदस्य ने अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया. सलमान ख़ान ने बताया कि वो दुबई जा रहे थे. इम्मिग्रेशन के दौरान एक शख़्स ने उन पर न सिर्फ़ कन्नड़ में बात करने का दबाव डाला बल्कि कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की.

स्टाफ़ ने पूछा- बेंग्लोर में पैदा हुए हो और कन्नड़ नहीं आती?

सलमान ख़ान ने वीडियो में बताया कि उनके साथ एक बहुत गलत वाकया हुआ. ख़ान ने कहा, ‘मैं इम्मिग्रेशन में था और इम्मिग्रेशन ऑफ़िसर ने मुझ से पूछा कहां जा रहे हो. मैंने कहा दुबई और अपनी एमिरेट्स आईडी दे दी. वो मेरे से कन्नड़ में बात करने लगे. मैंने उनसे कहा कि मेरी कन्नड़ उतनी अच्छी नहीं है और. इस पर उस शख़्स ने मेरे नाम, मेरे जन्म स्थान, मेरे पिता के नाम और उनके जन्म स्थान की तरफ़ इशारा किया. इस शख़्स की इतनी हिम्मत हुई कि उसने कन्नड़ में ही मुझ से कहा तुम और तुम्हारे पिता का जन्म बेंग्लोर में हुआ है और तुम्हें कन्नड़ नहीं आती.’

 

स्टाफ़ ने की गलत बात

सलमान ख़ान ने स्टाफ़ के गलत व्यवहार का मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बेंग्लोर में पैदा होने का मतलब ये नहीं कि मुझे कन्नड़ आएगी. मैं सऊदी में ही पला-बढ़ा, मेरी पढ़ाई भी वहीं से हुई. सलमान ने ये भी बताया कि उन्हें दोस्ती की वजह से ही थोड़ी-बहुत कन्नड़ आती है. इस पर स्टाफ़ ने सारी हदें पार करते हुए कहा, ‘अगर तुम कन्नड़ नहीं बोल सकते तो मैं तुम पर शक कर सकता हूं.’

सलमान ने स्टाफ़ से कहा कि वो देश की आधिकारिक भाषा जानते हैं और उनकी मातृभाषा हिन्दी है. सलमान ने सवाल किया कि कन्नड़ जानना क्यों ज़रूरी है? सलमान ने ये भी पूछा कि उन्होंने ऐसा क्या किया है कि उन पर शक किया जाएगा.

आखिर में सलमान ने स्टाफ़ से ये कहा कि उस जैसे अशिक्षित लोगों की वजह से ये देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता.

पूरे मामले पर आपकी क्या राय है, कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.