माधवन की फिल्म का सुप्रभातम आपने सुना क्या? दिवाकर सुब्रमण्यम ने किया है री-कंपोज

अभिनेता आर. माधवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक है, लिहाजा जोर-शोर से इसके प्रमोशन में जुटे हैं। हाल ही में इस फिल्म के लिए बनाए गए भक्ति ट्रैक ‘श्री वेंकटेश्वर सुप्रभातम’ का टीजर जारी किया गया है। आर. माधवन ने भी सोशल मीडिया पर इसे साझा किया है। साथ ही उन्होंने इसे फिर से क्यों कंपोज कराया, इस पर भी बात की है।

री-कंपोज किया गया है यह सुप्रभातम
आर. माधवन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ‘श्री वेंकटेश्वर सुप्रभातम’ के टीजर का लिंक साझा करते हुए अपनी एक वीडियो पोस्ट की है। इसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, ‘सुप्रभातम का यह तीन मिनट का वर्जन है, जिसे हमारी फिल्म ‘रॉकेट्री’ के लिए कंपोज किया गया है। हमेशा इसका स्लो वर्जन मुझे बहुत अच्छा लगता है। ऐसा क्यों रहा मुझे नहीं पता? लेकिन, मुझे फिर अहसास हुआ कि लोगों ने इसे एक निश्चित लय के साथ गाया है। फिर मैंने इसके री-कंपोजिंग की इच्छा जाहिर की तो मेरे म्यूजिक कंपोजर दिवाकर ने यह सच में कर दिखाया।’ 

तीन मिनट का है सुप्रभातम टीजर
माधवन ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन साझा किया है। इसमें लिखा है, ‘मुझे हमेशा से यह लगा कि सुप्रभातम के एक ऐसे वर्जन की जरूरत है, जो सुनने में अधिक मधुर और प्यारा लगे। हमने रॉकेट्री के श्री वेंकटेश्वर सुप्रभातम को इसी तर्ज पर बनाया है।’ सुप्रभातम का टीजर बेहद मुधर है। इसे सुनने के बाद आप भी भक्ति विभोर हो जाएंगे। 

क्या है सुप्रभातम?
सुप्रभातम शुभ और प्रभात शब्दों से मिलकर बना है। यह सुप्रभातकाव्य शैली की एक संस्कृत कविता है। यह छंदों का एक संग्रह है, जिसे हिन्दू धर्म में सवेरे-सवेरे देवता को जगाने के लिए सुनाया जाता है। बता दें कि फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ में ‘श्री वेंकटेश्वर सुप्रभातम’ को दिवाकर सुब्रमण्यम ने री-कंपोज किया है। यह फिल्म आगामी 01 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज होगी।