बुधवार को बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करने के बाद पीएम कुल्लू के लिए रवाना हुए थे.
कुल्लू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से हर कोई वाकिफ है. सोशल मीडिया पर जब भी पीएम मोदी के आधिकारिक हैंडल से वीडियो या बात कही जाती है तो उस पर खासी प्रतिक्रिया मिलती है. ताजा शेयर किया गया वीडियो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का है, जिसे पीएम मोदी ने हेलिकॉप्टर से शूट किया और शेयर किया. साथ ही कैप्शन में लिखा, कुल्लू की सुंदरता देखते ही बनती है. इस वीडियो को अब तक 32 लाख लोग देख चुके हैं.
दरअसल, 21 सेकेंड का यह वीडियो प्रधानमंत्री मोदी ने हेलिकॉप्टर से बनाया था. बुधवार को बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करने के बाद पीएम कुल्लू के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान उन्होंने कुल्लू के आसमान से यह वीडियो शूट किया और कुल्लू शहर की खूबसूरती दिखाई. पीएम मोदी ने दोपहर तीन बजे फेसबुक पेज पर वीडियो डाला और गुरुवार सुबह 10 बजे तक 18 घंटे में 32 लाख बार इसे देखा जा चुका है. वीडियो को 2.54 लाख लाइक्स मिले हैं. साथ ही 8100 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया. बता दें कि फेसबुक पर पीएम मोदी के 47 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
बिलासपुर और कुल्लू गए थे मोदी