पाँव वर्ष कुछ नहीं किया अब फिर झूठी घोषणाएँ करने आ रहे मुख्यमंत्री
कांग्रेस प्रदेश महासचिव पवन ठाकुर ने बताया कि सरकाघाट को भारतीय जनता पार्टी ने नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है l सरकाघाट के लोगों के साथ 5 साल अनदेखी हुई है l सरकाघाट में कांग्रेस के समय के ऑफिस थे उनको धर्मपुर स्थानांतरित कर दिया गया है l चाहे वह बस स्टैंड की बस या कर्मचारी हो या आयुर्वेदिक अस्पताल हो या कृषि का ऑफिस तमाम जो भी बड़े ऑफिस थे उन्हें धर्मपुर या और जगहों पर स्थानांतरित कर दिया गया है l
सरकाघाट में 5 वर्षों से सौतेला व्यवहार किया गया हैl सरकाघाट के युवाओं की भी अनदेखी की गई है जो भी छोटी मोटी नौकरियां सरकार की तरफ से दी जाती थी वह धर्मपुर या दूसरे क्षेत्र के लोगों को मिलती थी उन्होंने कहा कि सुलपुर वही में ब्रिज का उद्घाटन हुआ है वह पूरी तरह से नहीं बना है l उद्घाटन तभी होता है जब बसें क्रॉस होती है अन्यथा कोई उद्घाटन नहीं होताl उन्होंने कहा आधे अधूरे उद्घाटन हो रहे हैं l
मोही, बल्द्वाडा आईटीआई को जो पैसा मिला था वह कांग्रेस के टाइम मिला है l आईटीआई कांग्रेस के टाइम खुली है l कौन सी योजना उन्होंने दी उन्होंने कहा कि सरकाघाट अस्पताल की बिल्डिंग का काम 2016 से चला है पर आज तक वह अधूरा पड़ा है lअस्पतालों में डॉक्टर नहीं है सड़कों पर बसे नहीं है, जल मिशन पूरी तरह से हांप चुका है ,किसानों के लिए कोई भी कठोर नीति नहीं बनाई गई ताकि उनकी फसल सुरक्षित रहे l
यह सरकार पूरी तरह से जनविरोधी है सभी वर्गों के साथ अनदेखी हुई है आज जब मात्र 15 दिन आचार संहिता को रह गए तो झूठी घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री और विधायक सरकाघाट के लोगों को भ्रमित कर रहे हैं l उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में सरकाघाट की जनता भारतीय जनता पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देगी