प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan samman nidhi yojana) के लाभार्थियों के बैंक खातों में 11वीं किस्त के 2,000 रुपये भेज दिए हैं. यह 31 मई 2022 को ट्रांसफर किए गए थे. केंद्र सरकार ने किसानों को इस किस्त का काफी दिनों से इंतजार था. लगभग सभी लाभार्थियों को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 11वीं किस्त मिल चुकी है.
योजना से जुड़े कुछ किसानों के बैंक खाते में अब तक 11वीं किस्त के पैसे नहीं पहुंचे हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ तो आप सरकार की तरफ से जारी मोबाइल नंबर और हेल्पलाइन पर कॉल कर इसके जानकारी ले सकते हैं. इसके बाद आपके खाते में तुरंत दो हजार रुपये आ जाएंगे
ये भी पढ़ें- RBI Announcements: रेपो रेट बढ़ाने की घोषणा के दौरान गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहीं ये 10 बड़ी बातें
रजिस्ट्रेशन वाले किसान इस नंबर कर सकते हैं शिकायत
अगर आपको स्टेटस देखने के बाद पता चलता है कि आपका नाम लिस्ट में था, लेकिन आपके बैंक खाते में पैसे नहीं आए हैं तो ऐसी स्थिति में आप हेल्पलाइन डेस्क से मदद ले सकते हैं. टोल फ्री नंबर 011-24300606 और हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल करने के अलावा आप ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल लिखकर भी मदद पा सकते हैं.
आधार नंबर सही कराएं
अगर आपका आधार नंबर या नाम गलत है तो इसे ठीक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां जाकर फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करें. इसके बाद आधार एडिट पर क्लिक करें. अपना आधार नंबर और कैप्चा भरकर आप अपने संबंधित जानकारी देख सकते हैं. अगर कोई जानकारी गलत है तो उसे ठीक भी कर सकते हैं.
इस तरह सही होगी बैंक अकाउंट डिटेल
आप ऑनलाइन बैंक डिटेल ठीक नहीं कर सकते. अगर आपके बैंक विवरण में कोई गलती है तो इसे ठीक कराने के लिए आपको कृषि विभाग के कार्यालय या लेखपाल से संपर्क करना होगा. वहां जाकर आप इसे ठीक करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रिजर्व बैंक के रेट हाइक करने से एफडी पर ब्याज बढ़ेगा, समझिए इसका फायदा कैसे मिलेगा?
मंत्रालय से ऐसे करें संपर्क
किसान इस समस्या से जुड़ी शिकायत मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर भी कर सकते हैं. इसके पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266, पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261, पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401, पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606, पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109 और ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in है.