डाइट सोलन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर रैली का आयोजन किया गया इस रैली में डाइट सोलन के अध्यापकों , प्रशिक्षुकों और विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह जानकारी डाइट सोलन के प्रधानाचार्य चंद्र मोहन शर्मा ने मीडिया को दी। गौरतलब है कि इस झंडा रैली में उपस्थित सभी नागरिकों ने देश भक्ति के नारे लगाकर राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया इस मौके पर सभी विद्यार्थियों के हाथ में देश की आन बान शान राष्ट्रध्वज थे और सभी विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति की भावना मानो कूट-कूट कर भरी थी। सभी भारत मां की जय के नारे लगाते हुए नजर आ रहे थे।
इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए डाइट सोलन के प्रधानाचार्य चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि वह आज आजादी के अमृत महोत्सव पर देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने का महोत्सव मना रहे हैं इस महोत्सव को केंद्र सरकार ने अमृत मोर महोत्सव का नाम दिया है जिसमें वह भी योगदान दे रहे हैं उन्होंने बताया कि इस रैली में भाग लेकर पर है अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके संस्थान में एक सप्ताह से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जो आज़ादी के अमृत महोत्वस पर आधारित थी। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।