हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार रहे दिलीप कुमार ने 7 जुलाई 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. दिलीप कुमार के निधन के बाद अपनी शादी की 56वीं सालगिरह से पहले सायरा बानों ने उन्हें याद करते हुए कहा कि ख्यालों में हम आज भी एक-दूसरे का हाथ थामे चलते हैं. उन्होंने अपने दोस्तों, शुभचिंतकों का आभार भी जाताया. 1922 को पैदा हुए दिलीप कुमार के चाहने वाले दुनिया भर में हैं. फ़िल्मों के अलावा दिलीप कुमार सायरा बानों और मधुबाला को लेकर भी ख़ूब सुर्खियों में रहे. कहते हैं कि सायरा महज़ 12 साल की थीं, जब वह दिलीप कुमार को अपना दिल दे बैठी थीं. उन्होंने दिलीप कुमार को प्रभावित करने के लिए उर्दू और पर्शियन तक सीखी.
जब सायरा ने दिलीप कुमार की स्क्रीन पर एंट्री देखी
दिलीप कुमार 60 के दशक के सुपरस्टार थे. लोगों को उनकी फ़िल्मों का बेसब्री से इंतज़ार रहता था. सायरा बानो उनकी बड़ी प्रशंसकों में से एक थीं. ऊपर से उनकी मां नसीम बानो खुद एक अदाकारा थीं, मसलन सायरा अक्सर उनके साथ फ़िल्में देखने जाया करती थीं. एक दिन वह दिलीप कुमार की फ़िल्म देखने के लिए सिनेमाघर पहुंची थीं. फ़िल्म के दौरान जैसे ही दिलीप कुमार स्क्रीन पर आते, लोग ख़ुशी से झूम उठते.
‘मुग़ल-ए-आज़म’ के प्रीमियर पर निराश हुई सायरा
Pinterest
कहते हैं, बस यही से सायरा ने मन ही मन में दिलीप कुमार को अपना बना लिया था. वक्त के साथ-साथ वह उनके नाम के सपने बुनने लगीं. वह 16 की रही होंगी, जब उन्हें दिलीप कुमार की फ़िल्म ‘मुग़ल-ए-आज़म’ के प्रीमियर की सूचना मिली. दिलीप कुमार ख़ुद इसका हिस्सा बनने वाले थे. सायरा के पास दिलीप कुमार से मिलने का यह बड़ा मौका था. मगर अफ़सोस कुछ कारणों से दिलीप कुमार नहीं आए और सायरा के चेहरे पर मायूसी छा गई. उन्हें लगने लगा था कि शायद वह दिलीप कुमार से कभी नहीं मिल पाएंगी. खैर, कहते हैं न कि प्यार अपना रास्ता ख़ुद बना लेता है!
फ़िल्म स्टार बनने के बाद भी नहीं बनी दोनों में बात
सायरा ने भी अपने प्यार से मिलने का तोड़ निकाल लिया था. उन्होंने तय किया कि वह भी फ़िल्मों में काम करेगी और बड़ी स्टार बनेगीं, ताकि वह दिलीप कुमार से शादी कर सकें. मां की मदद से उन्होंने इस रास्ते पर चलना शुरू कर दिया. जल्द ही उन्हें शम्मी कपूर जैसे बड़े सितारे के साथ एक फ़िल्म में काम करने को मिला. यहां से सायरा की ज़िंदगी बदल गई. जल्द ही वह एक फ़िल्म में दिलीप की सहअभिनेत्री बनने में कामयाब रहीं. मगर एक बार फिर से उन्हें मायूसी मिली, दरअसल, दिलीप कुमार ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था. उनके अनुसार वह उम्र में छोटी थी और दर्शक इसे नापसंद कर सकते थे. हालांकि, ज़्यादा दिनों तक दिलीप कुमार सायरा को इग्नोर नहीं कर सके.
1966 में दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली
Twitter
सायरा के जन्मदिन के मौके पर दिलीप कुमार उनके घर पहुंचे, तो वह सायरा को देखते ही रह गए. माना जाता है कि यही वो पल था, जब दिलीप कुमार को सायरा के प्रति अपनी एक ख़ास अहसास हुआ था. आगे दोनों के बीच इकरार हुआ और साल 1966 में दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली थी. शादी के वक्त सायरा 22 साल की थीं, जबकि दिलीप कुमार की उम्र 44 थी. पल-पल में टूटने वाले फिल्मी रिश्तों के बीच सायरा-दिलीप कुमार का रिश्ता कुछ अलग था, कुछ ख़ास था.