17वें ओवर की आखिरी गेंद पर कार्तिक रन आउट हो गए। शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर कोहली ने एक्स्ट्रा कवर में शॉट लगाया। गेंद वहां मौजूद फील्ड शाकिब अल हसन के हाथों में गई और उन्होंने शोरिफुल को थ्रो कर कार्तिक को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट किया।
कार्तिक और कोहली
भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-12 राउंड का अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में हारने वाली टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें एड़ीचोटी का जोर लगा रही हैं। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 184 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 64 रन की पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने 50 रन बनाए।
एक वक्त टीम इंडिया का स्कोर 16वें ओवर में चार विकेट पर 130 रन था। रोहित शर्मा, राहुल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या वापस पवेलियन लौट चुके थे। तब विराट कोहली और दिनेश कार्तिक क्रीज पर थे। आमतौर पर मैच का यह स्टेज ऐसा होता है जब कार्तिक तूफानी पारी खेलते हैं। डेथ ओवर्स में कार्तिक खूब रन बनाते हैं। हालांकि, इस मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके और पांच गेंदों में सात रन बनाकर आउट हो गए।
कार्तिक और कोहली – फोटो : सोशल मीडिया
17वें ओवर की आखिरी गेंद पर कार्तिक रन आउट हो गए। शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर कोहली ने एक्स्ट्रा कवर में शॉट लगाया। गेंद वहां मौजूद फील्ड शाकिब अल हसन के हाथों में गई और उन्होंने शोरिफुल को थ्रो कर कार्तिक को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट किया। कार्तिक इसके बाद नाखुश दिखे और वह कोहली से भिड़ गए। कार्तिक कोहली की बढ़कर कुछ कहते हुए दिखे।
दरअसल, कोहली के शॉट पर रन लेने का कॉल खुद कार्तिक का था। हालांकि, इसके बावजूद वह रन आउट होने पर कोहली से नाखुश दिखे। कोहली के रिएक्शन से लग रहा था कि वह कह रहे हों कि इसमें मेरी क्या गलती है। कार्तिक के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम है। यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कार्तिक को स्क्वॉड में नहीं लिया गया है। ऐसे में कार्तिक इस टूर्नामेंट पर प्रभाव डालना चाहते हैं।
भारतीय पारी की बात करें तो केएल राहुल ने 32 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145.45 का रहा। सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। रोहित दो रन, हार्दिक पांच रन और अक्षर सात रन बनाकर आउट हुए। अश्विन छह गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे।