दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत, कौन खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप, 6 मैचों से तय होने जा रहा है दोनों का भविष्य

T20 world cup 2022: टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी हुई है. टूर्नामेंट के मुकाबले 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने हैं. इससे पहले टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज खेलनी है.

टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 वर्ल्ड कप महत्वपूर्ण है. पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 टूर्नामेंट की बात करें, तो भारतीय टीम सुपर-12 से ही बाहर हो गई थी. ऐसे में इस बार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड कप से पहले कोई कमी नहीं रखना चाहते. (AFP)1/ 8

टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 वर्ल्ड कप महत्वपूर्ण है. पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 टूर्नामेंट की बात करें, तो भारतीय टीम सुपर-12 से ही बाहर हो गई थी. ऐसे में इस बार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड कप से पहले कोई कमी नहीं रखना चाहते. (AFP)

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को घर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से 3-3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. यानी इन 6 मैचों से टीम अपनी कमी दूर करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 20 सितंबर से शुरू हो रही है. कंगारू टीम टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है. (BCCI Twitter)2/ 8

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को घर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से 3-3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. यानी इन 6 मैचों से टीम अपनी कमी दूर करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 20 सितंबर से शुरू हो रही है. कंगारू टीम टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है. (BCCI Twitter)

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिली है. मौजूदा सीरीज इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है. जो इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा, उसकी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11 में जगह लगभग पक्की हो जाएगी. (फाइल फोटो)3/ 8

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिली है. मौजूदा सीरीज इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है. जो इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा, उसकी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11 में जगह लगभग पक्की हो जाएगी. (फाइल फोटो)

24 साल के ऋषभ पंत के अंतिम 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो वे अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे. हालांकि खराब शॉट खेलकर आउट होने पर कई बार उनकी आलोचना भी हुई है. उन्होंने अंतिम 5 पारियों में नाबाद 33, 44, 14, 17 और नाबाद 20 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125 से ऊपर रहा. (BCCI/Twitter)4/ 8

24 साल के ऋषभ पंत के अंतिम 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो वे अच्छी शुरुआत करने में सफल रहे. हालांकि खराब शॉट खेलकर आउट होने पर कई बार उनकी आलोचना भी हुई है. उन्होंने अंतिम 5 पारियों में नाबाद 33, 44, 14, 17 और नाबाद 20 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125 से ऊपर रहा. (BCCI/Twitter)

वहीं 37 साल के दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन करके फिर से भारतीय टीम में वापसी की. उन्होंने अंतिम 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में नाबाद 41, 7, 6, 12 और नाबाद एक रन बनाए. इस दौरान स्ट्राइक रेट 130 के ऊपर रहा. (BCCI/Twitter)5/ 8

वहीं 37 साल के दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन करके फिर से भारतीय टीम में वापसी की. उन्होंने अंतिम 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में नाबाद 41, 7, 6, 12 और नाबाद एक रन बनाए. इस दौरान स्ट्राइक रेट 130 के ऊपर रहा. (BCCI/Twitter)

आईपीएल 2022 की बात करें, तो पंत ने 14 मैच की 13 पारियों में 31 की औसत से 340 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 152 का रहा था. 44 रन की बेस्ट पारी खेली थी. वे ओवरऑल टी20 के 171 मैच में 4301 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाया है. (AFP)6/ 8

आईपीएल 2022 की बात करें, तो पंत ने 14 मैच की 13 पारियों में 31 की औसत से 340 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 152 का रहा था. 44 रन की बेस्ट पारी खेली थी. वे ओवरऑल टी20 के 171 मैच में 4301 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाया है. (AFP)

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में 16 मैच की 16 पारियों में 55 की औसत से 330 रन बनाए थे. एक अर्धशतक लगाया था. इस दौरान वे 10 बार नाबाद रहे और स्ट्राइक रेट 183 का रहा. वे ओवरऑल टी20 के 363 मैच में 28 की औसत से 6847 रन बना चुके हैं. 32 अर्धशतक लगाया है. (AFP)7/ 8

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में 16 मैच की 16 पारियों में 55 की औसत से 330 रन बनाए थे. एक अर्धशतक लगाया था. इस दौरान वे 10 बार नाबाद रहे और स्ट्राइक रेट 183 का रहा. वे ओवरऑल टी20 के 363 मैच में 28 की औसत से 6847 रन बना चुके हैं. 32 अर्धशतक लगाया है. (AFP)

टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो कार्तिक ने 50 मैच में 592 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक लगाया और उनका स्ट्राइक रेट 140 का है. वहीं पंत ने 58 मैच में 934 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतक जड़ा. स्ट्राइक रेट 126 का है. ऐसे में दोनों के बीच कांटे की लड़ाई है. कार्तिक 2007 की चैंपियन टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल थे. (AP)8/ 8

टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो कार्तिक ने 50 मैच में 592 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक लगाया और उनका स्ट्राइक रेट 140 का है. वहीं पंत ने 58 मैच में 934 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतक जड़ा. स्ट्राइक रेट 126 का है. ऐसे में दोनों के बीच कांटे की लड़ाई है. कार्तिक 2007 की चैंपियन टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल थे. (AP)