टीम इंडिया के ‘फिनिशर’ बेटे को देखने ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं दिनेश कार्तिक के पिता

सिडनी. दिनेश कार्तिक भारतीय टीम में सबसे उम्रदराज और सीनियर खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप खेलने आई टीम इंडिया में बतौर फिनिशर शामिल किया गया है. कार्तिक संभवत अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में हो रहे वर्ल्ड कप में अपने बेटे की फिनिशर की भूमिका देखने के लिए उनके पिता कृष्ण कुमार भी पहुंच गए हैं.

बता दें कि कार्तिक पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले मैच में ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर पाए, वह आखिरी ओवर में आए, लेकिन उन्हें जल्दी ही आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था. हालांकि विराट कोहली के पराक्रम से मैच भारत ने जीत लिया, लेकिन उसके बाद कार्तिक ने मैदान पर जमकर खुशी मनाई, हार्दिक पंड्या और विराट कोहली के साथ मैदान में दर्शकों का अभिभादन करते रहे और तालियां बजाकर दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए देखे गए.

बेटे की भूमिका देखने पहुंचे ऑस्ट्रेलिया
दिनेश कार्तिक के पिता कृष्ण कुमार सिडनी पहुंच गए हैं और प्रैक्टिस कर रही भारतीय टीम को एक कोने में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे. दिनेश कार्तिक के पिता अपने बेटे को टी20 विश्वकप में भारतीय टीम के लिए फिनिशर की भूमिका को देखने के लिए यहां पहुंचे हैं. कृष्ण कुमार किसी खास बल्लेबाज को नहीं देख रहे थे. एक बार जब उन्होंने अपने मोबाइल का कैमरा शुरू किया तो उन्हें बता दिया गया कि वह इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और ऐसा करना नियमों का उल्लंघन है.

जब कार्तिक टेस्ट खेलते थे तो उनकी मां मैच देखने जाती थीं 
जब वहां मौजूद पत्रकारों को पता चला तो कि वह दिनेश कार्तिक के पिता हैं तो पत्रकार भी उनके पास पहुंच गए. उन्होंने अपने बेटे की वापसी को लेकर कई यूट्यूब चैनलों से बात भी की. कार्तिक ऐसे क्रिकेटर हैं जो जब भी भारत के लिए खेलते हैं तो उनके माता-पिता उनका खेल देखने के लिए आते हैं. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जब कार्तिक टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे. तब उनकी मां पद्मिनी अक्सर उनका मैच देखने के लिए आती थीं.

उनके पिता हालांकि रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच को नहीं देख पाए थे क्योंकि तब वह यात्रा कर रहे थे.

(इनपुट पीटीआई से भी)