दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA T20) के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में बतौर फिनिशर टीम इंडिया में शामिल किया गया है. कार्तिक इस मौके को शानदार तरीके से भुना रहे हैं. राजकोट में खेले गए सीरीज के चौथे टी20 मैच में 37 साल के कार्तिक ने अहम मौके पर अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल से उबारा. दिनेश कार्तिक टी20 में अर्धशतक जड़ने वाले भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया.
दिनेश कार्तिक का यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला अर्धशतक है. इस अर्धशतक के लिए उन्हें 16 साल तक इंतजार करना पड़ा. उन्होंने 37 साल 16 दिन की उम्र में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला पचासा जड़ा.दिनेश कार्तिक ने इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया जिन्होंने 36 साल 229 दिन की उम्र में अर्धशतकीय पारी खेली थी. धोनी ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह पारी खेली थी. धोनी के टी20 अंतरररष्ट्रीय करियर का यह दूसरा पचासा था.
भारतीय टीम की टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इसी सीरीज में 48 रन से मात दी थी.दक्षिण अफ्रीका का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले उसे ऑस्ट्रेलिया ने साल 2020 में जोहांसबर्ग में 89 रन पर ढेर कर दिया था. उसी साल ऑस्ट्रेलिया ने केपटाउन में भी प्रोटियाज टीम की पारी को 96 रन पर समेट दिया था.