Director General of Police Sanjay Kundu on a two-day visit to Baddi

पुलिस महनिदेशक संजय कुंडू बद्दी के दो दिवसीय दौरे पर

पुलिस महनिदेशक संजय कुंडू ने  पत्रकारों से बातचीत में  कहा कि बीबीएन मे कोरोना  लॉकडाउन के दौरान फार्मा उद्योग बंद होने के कगार पर पहुंच गए थे उस समय वह प्रिंसिपल सेक्टरी एक्साइज एंड टैक्सेशन थे तब उद्योगों की स्थिति को दुरुस्त करने मैं उनका साथ एसपी बद्दी और ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवा ने दीया जिसके कारण विवियन के बने सैनिटाइजर पूरे देश के साथ-साथ विश्व में भी इस्तेमाल किए गए 

 उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बीबीएन क्षेत्र में दुर्घटना को रोकने और जाम से निपटने के लिए वह  इंटेलिजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम नंबर प्लेट रिंडिंग को लागू करना चाहते है। ताकि  दुर्घटनाएं कम हो सकते और जाम जैसी स्थिति भी ना उत्पन्न हो सके प्रशासन द्वारा हाल ही में इस सिस्टम को  कुल्लू व मनाली मे  लागू करवाया गया है।

आज इंडस्ट्री एसोसिएशन से मीटिंग के दौरान इस प्रणाली को लागू करने के लिए  अपनी और से बीबीएनडीए के सीईओ ने पुलिस को  बीस लाख रुपये देने की बात कही है।

संजय कुंडू ने कहा कि बद्दी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया है जिसमें 1150 कैमरे लगे है। इस वर्ष इन कैमरों की संख्या को दो हजार तक लाने की भी कोशिश की जा रही है।

जिस से बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के पूरे क्षेत्र को कवर कर लिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरो के लगने से बीबीएन में पहले से अपराध भी कम हुआ है।

पूरे प्रदेश में जहां 23फीसदी अपराध कम हुआ है वहीं बद्दी में दस फीसदी कमी आई है। बीबीएन मे महिला व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों में भी कमी आई है इसके लिए बद्दी पुलिस ने बहुत ही अच्छा काम किया है। अगले माह फरवरी व सिंतबर में प्रदेश भर में गुमशुदगी के मामलो की जांच की जाएगी।

पिछले साल अगस्त  माह में शुरू किए इस अभियान के तहत 414 लोगों को  उनके परिवार से मिलाया है। बीबीएन में पुलिस फोर्स की कमी को देखते हुए जल्द ही 66 होमगार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे। वहीं प्रदेश सरकार ने 1400 नए पुलिस जवान  देने की बात कही है जिसकी भर्ती  प्रक्रिया कोविड के समाप्त होने पर शुरू की जाएगी। 

इससे पूर्व पुलिस महानिदेशक ने सभी थानों के प्रभारियों व पुलसि जवानों के साथ बैठक की तथा उनकी समस्याओं को सुना जिसमें पुलिस जवानों ने पुलिस महानिदेशक से कहा कि एनजीओ को उनके गृह स्थानों पर तैनात करने की मांग रखी। 

इसके अलावा पुलिस को नए स्कैल से अतिरिक्त वेतन दिया जाए।  पुलिस महानिदेशक ने इस बारे में सरकार से बातचीत करने का आश्वासन दिया है। पुलिस महानिदेशक ने बद्दी बरोटीवाला थानों का निरीक्षण भी किया।