Directorate of Khumb Research, Chambaghat organized 35th Science Day

खुम्ब अनुसंधान निदेशालय, चम्बाघाट ने आयोजित किया 35वां विज्ञान दिवस

खुम्ब अनुसंधान निदेशालय, चम्बाघाट, सोलन (हि0प्र0) ने आज 35वां विज्ञान दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । कार्यक्रम में डा श्वेत कमल ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने के इतिहास पर विस्तार से चर्चा की। यह दिवस देश  के महान भौतिक विद् डा. सी.वी. रमन द्वारा रमन प्रभाव के आविष्कार को मनाने तथा दैनिक जीवन में विज्ञान एवं तकनीकी के महत्व को बढ़ाने के लिये मनाया जाता है। निदेशालय के निदेशक डा. वेद प्रकाश शर्मा  ने आधुनिक जीवन में विज्ञान एवं तकनीकी के प्रभाव तथा प्रयोग पर विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया। अपने व्याख्यान में डा. शर्मा  ने रमन प्रभाव पर उदाहरण सहित सभी को इसके बारे में अवगत कराया तथा विश्व में विज्ञान एवं नवोन्वेषण के इतिहास तथा दैनिक जीवन पर उनके प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही साथ उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की वैज्ञानिक उपलब्धियों को कालकक्रमबद्ध तरीके से बताया। उन्होंने देश  के खाद्य एवं पोषण सुरक्षा में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद  के योगदान की भी सराहना की । निदेशक महोदय ने निवेदन किया कि विद्यार्थियों एवं युवाओं को ज्यादा से ज्यादा विज्ञान की तरफ प्रोत्साहित करने का आहवान करें।