हॉलीवुड फ़िल्मों में हमें एक्शन हीरो मार्वल्स के एवेंजर्स, हैरी पॉटर जैसे कई फैंटेंसी किरदार दिखते रहे हैं. इन किरदारों ने अपने इर्द-गिर्द एक नई दुनिया बनाई है. कुछ ऐसी ही कोशिश करते दिख रहे हैं हिंदी सिनेमा के युवा निर्देशक अयान मुखर्जी.
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
अमिताभ बच्चन की आवाज, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की झलक के साथ नज़र आ रहे हैं साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन और मौनी रॉय. ट्रेलर के शुरुआत में महाबली और सर्व शक्तिशाली अस्त्र को ढूंढने की कहानी दिखाई गई है. रणबीर और आलिया के बीच रोमांस के साथ ढेर सारे सस्पेंस के साथ इस फिल्म में अस्त्रों के देवता ‘ब्रह्मास्त्र’ की शक्तियों को दिखाने की कोशिश की गई है.
कौन सा किरदार निभा रहे हैं रणबीर कपूर ?
ब्रह्मास्त्र के निर्माताओं ने बताया है कि यह फ़िल्म तीन भागों में दर्शकों के सामने आने वाली है. पहला भाग शिवा नाम किरदार पर होगा जिसकी भूमिका में हैं रणबीर कपूर. शिवा एक अनाथ लड़के की कहानी है जिसकी जिंदगी में ईशा नाम की लड़की आती है. ईशा का किरदार निभा रही हैं आलिया भट्ट.
शिवा को आग जलाती नहीं है पर उसे ख़ुद पता नहीं कि ऐसा क्यों है. फ़िल्म की कहानी में शिवा ही ब्रह्मास्त्र की किस्मत का सिकंदर है. लेकिन एक नेगेटिव एनर्जी भी है, जिसे ब्रह्मास्त्र चाहिए. अब ऐसे में शिवा आग के इस खेल में क्या कर पाता है? फ़िल्म की कहानी इसी के आस-पास घूमती नज़र आएगी.
ईशा उसकी जिंदगी का प्यार बन पाती है या नहीं, अमिताभ बच्चन गुरु के रूप में क्या भूमिका निभाते हैं. मौनी रॉय नेगेटिव एनर्जी लेकर क्या किरदार निभा रही हैं और नागार्जुन का होना फिल्म को किस तरह से सार्थक बनाता है. इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे नौ सितंबर को.
- बॉलीवुड ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने का फ़ार्मूला ढूँढ लिया है?
- बधाई दो: समलैंगिक संबंधों पर सीरियस होता सिनेमा
क्या ख़ास है फ़िल्म के ट्रेलर में?
फ़िल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों के बीच चर्चा है इसके वीएफएक्स की. वीएफएक्स पर काम किया है प्राइम फोकस नाम की कंपनी ने. प्राइम फोकस के मालिक नामित मल्होत्रा इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं.
वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.
ड्रामा क्वीन
समाप्त
प्राइम फोकस की स्पेशल इफ़ेक्ट्स कंपनी, डीएनईजी ने अब तक सात ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए है. इस साल हॉलीवुड फ़िल्म ड्यून ने वीएफएक्स के लिए ऑस्कर जीता था.
निर्देशक अयान मुख़र्जी ने बताया कि करीब चार साल से ब्रह्मास्त्र के वीएफएक्स पर काम कर रहे हैं.
वरिष्ठ पत्रकार भारती दुबे कहती हैं, ”इस फ़िल्म के ट्रेलर को लेकर लोगों में उत्सुकता शुरू से ही थी. करीब सात साल से इस फ़िल्म की चर्चा हो रही थी. लोगों में ये उत्सुकता थी कि क्या बना रहे हैं. फ़िल्म के वीएफएक्स की तो चर्चा हो ही रही हैं लेकिन साथ में लोगों को इंतज़ार था रणबीर और आलिया को एक साथ पहली बार फ़िल्म में देखने का.”
वह कहती हैं, ”तीसरी बात जो इस फ़िल्म के ट्रेलर को खास बनाती है वो है मॉर्डन माइथोलॉजी कि जिसकी चर्चा पहली बार हो रही है. इस फ़िल्म में टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया गया. जिस तरह की प्रतिक्रिया फ़िल्म के ट्रेलर को मिल रही है अगर ऐसा ही फ़िल्म के रिलीज़ के बाद मिली तो इसकी एक बड़ी श्रृंखला बनाई जाएगी, जैसी मार्वल फिल्मों की होती है. रणबीर के साथ कई और बड़े कलाकार जुड़ते जाएंगे ऐसा हमको पता चला है.”
- आलिया भट्ट: जो भी हूं उसमें रणबीर की भूमिका खास है
- साउथ की फ़िल्मों के बॉलीवुड रीमेक का फ़ॉर्मूला क्यों फ़ेल हो रहा है?
ब्रह्मास्त्र में दिख सकते हैं शाहरुख़ ख़ान ?
ब्रह्मास्त्र फ़िल्म को लेकर ये भी चर्चा थी कि अभिनेता शाहरुख खान एक कैमियो रोल में नजर आएंगे. ख़बर है कि वो एक वैज्ञानिक के रोल में नज़र आएंगे. हालांकि ट्रेलर में शाहरुख की कहीं भी झलक नहीं दिखाई गई है.
- ‘कठपुतली’ कहलाने में मुझे कोई परेशानी नहीं: आलिया भट्ट
इस फैंटेसी फ़िल्म की घोषणा 2014 में पहली बार हुई थी. लेकिन किसी न किसी वजह के चलते इस फिल्म में देरी होती गई. लेकिन अब आठ साल के लंबे इंतज़ार के बाद इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज होने के लिए तैयार है. ‘ब्रह्मस्त्र’ को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा.