हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने नई कार्यकारिणी का गठन किया है. सिरमौर के राजगढ़ के रहने वाले सुरजीत ठाकुर को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश में आप ने 400 पदाधिकारियों को नियुक्ति दी है. मंगलवार को आप नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की. आप की नई कार्यकारिणी से ‘आप’ के कुछ नेता नाराज हो गए हैं.
पार्टी में फिर से फूट आसार नजर आ रहे हैं. नव नियुक्त राज्य उपाध्यक्ष एसएस जोगटा ने साफ कहा कि मनीष सिसोदिया ने मजबूरी में नई कार्यकारिणी की घोषणा की है, जो फीडबैक हिमाचल से गया उसके अनुसार ही मजबूरी में घोषणा करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि ग्राउंड रियल्टी कुछ और है. किसी समय राजधानी शिमला में अकेले ‘आप’ का चोला पहनकर घूमने वाले पार्टी के पूर्व सलाहकार डॉ. रणवीर नेगी ने नए प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर को जूनियर बताया. उन्होंने कहा कि ‘आप’ को दूल्हा मिल गया है, लेकिन बारातियों की प्रतिक्रिया आना अभी बाकी है. बता दें कि प्रदेश की नई कार्यकारिणी में 8 राज्य उपाध्यक्ष और 6 संयुक्त सचिव बनाए गए हैं.
एसएस जोगटा ने कहा कि नई कार्यकारिणी में शिमला, कांगड़ा और मंडी जैसे बड़े जिलों को तवज्जों नहीं मिली है, जिससे निराशा की स्थिति बन सकती है. उन्होंने कहा कि वे क्लास वन रैंक से सेवानिवृत हुए हैं, स्टेट एनजीओ फैडरेशन के अध्यक्ष जैसे डिप्टी सीएम रैंक के समान पद पर रहे हैं, इसलिए हिमाचल की हरेक जगह की जानकारी है और कार्यकर्ताओं से भी लगातार संपर्क हैं, पार्टी नेतृत्व को कार्यकारिणी घोषित करने से पहले सलाह-मशवरा करना चाहिए था और हरेक कार्यकर्ताओं से बात की जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि इस नई टीम को लेकर एक-दो दिनों में रिएक्शन आना शुरू हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला सर माथे है, नई टीम के साथ चलेंगे लेकिन कार्यकर्ताओं की आवाज सुनना जरूरी है.