मामूली बात पर हुआ विवाद, गुंडे ने युवक पर आजमाया कुश्ती का दाव, 13 दिन कोमा में रहा और फिर.

इंदौर. इंदौर के पंढ़रीनाथ थाना इलाके में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रंगदारी दिखाने के लिए सरफराज नामक युवक ने साहिल को बुलाया. साहिल काम से जा रहा था तो उसने आने से इनकार कर दिया. यह बात सरफराज को नागवार गुजरी और उसने मारपीट शुरू कर दी. उसने कुश्ती में आजमाए जाने वाले दांवपेच आजमाते हुए साहिल को कई बार जमीन पर पटका जिससे उसके सिर में कई गंभीर चोट आ गई. उसे एक के बाद एक निजी अस्पताल फिर सरकारी अस्पताल लाया गया. वह लगभग 13 दिन कोमा में रहा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पंढ़रीनाथ थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी घर से फरार हो गया है.

दरअसल सरफराज नामक पहलवान ने युवक पर पहलवानी का दांव अजमाते हुए इतना पीटा कि वह वेंटिलेटर पर चला गया,. इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. आरोप है कि सरफराज पहले कुश्ती करने जाता था और वह आपराधिक प्रवत्ति का है.

अक्सर ऐसे ही लोगों से विवाद करता है और इलाके में मारपीट करता है. सरफराज और उसके परिवार के लोग कई तरह की आपराधिक गतिविधि में शामिल हैं. बीते दिनों केशव नगर बंबई बाजार में रहने वाले 22 साल के साहिल को घायल अवस्था में पहले नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसे बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसका उपचार शुरू हुआ, लेकिन चिकित्स्कों ने उसकी हालत नाजुक बताई और उसे वेंटिलेटर पर रखा. कुछ दिनों बाद में उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, हालांकि इलाज के दौरान ही साहिल की मौत हो गई.

जानकारी है की जिस वक़्त यह हादसा हुआ उस दौरान  साहिल पंढरीनाथ क्षेत्र में एक लोडिंग पर बैठा था और अपने काम पर जा रहा था. उसे सरफराज पहलवान ने बुलाया तो वह नहीं गया. बाद में सरफराज उससे विवाद करने लगा और मारपीट पर उतारू हो गया. सरफराज ने उसे उठाकर मुंह के बल गिरा दिया. इसके बाद उस पर कुश्ती के दांव आजमाने लगा और एक के बाद एक करके कई पटखनी उसे जमीन पर दे मारी, जिससे वह मौके पर ही बेसुध हो गया. इसके बाद वह होश में भी नहीं आया और उसकी मौत हो गई. साहिल की पत्नी को आठ माह का गर्भ है, साहिल अगले माह पिता बनने वाला था.

बहरहाल साहिल की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वही परिजनों के बयान और चिकित्स्कों की रिपोर्ट के आधार पर ह्त्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी सरफराज की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद से सरफराज फरार है. सूत्रों का दावा है कि आरोपी अक्सर इलाके में आपराधिक गतिविधि में लिप्त रहता है. उस पर पहले में भी केस दर्ज है.