मेधावी बच्चों को बांटे प्रमाण पत्र

दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल कंडाघाट में बुधवार को स्कूल की प्रिंसीपल रीना पांटा द्वारा प्रार्थना सभा के दौरान उन स्कूली बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने स्कूल में फरवरी व मार्च माह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहला दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया था। इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डीआर गुप्ता सहित अन्य सदस्य प्रमोद कुमार, मुकेश राणा उपस्थित रहे। फरवरी माह में नए सत्र में स्वागत विषय पर होने वाली गतिविधियों में वर्ग ए में कविता पाठ में प्रथम मोहिजा कौशिक, सारा दूसरे स्थान पर व हिमांश तीसरे स्थान पर वही वर्ग बी में चित्र बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम अरिन, अद्वय नेगी व दूसरे स्थान पर धनंजय वही तीसरे स्थान पर प्रशिता रही वही तीसरे वर्ग सी बुक मार्क पेटियोगिता में प्रथम रिदम राणा, द्वितीय पर अनाया वर्मा, तीसरे पर हेतिका मेहता रही वही वर्ग डी में बुकमार्ग बनाओ प्रतियोगोता में प्रथम अभिनव, द्वितीय भव्य व तृतीय में राशिका खेखर रही। 

वही वर्ग ई में स्कूल मैगजीन कवर पृष्ठ डिजाइन बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम कजोरी, द्वितीय पर अवंतिका व तृतीय में लक्ष्य रहा। मार्च माह में महिला दिवस के अवसर पर स्कूल में विद्यार्थियों के लिए की गई गतिविधियों में वारग ए रैम्प वाक प्रतियोगिता में प्रथम अमायरा , समर्थन प्रताप, द्वितीय नवन्या, ओशिका, राखी, रिद्धि पाल, तृतीय पर अलीना, वर्ग बी में कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम क्षीरिध, विहान, द्वितीय पर सत्विका तृतीय पर अद्वय नेगी वही वर्ग सी में रोल प्ले में प्रथम रिदम राणा, आत्रेयी , द्वितीय अनाया वर्मा, हेतिका मेहता, भव्या नेगी, तृतीय आद्या वर्मा वही वर्ग डी में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम जागृत शर्मा, द्वितीय दिव्यांश, आदित्य राज, तृतीय जिया, भव्य, दर्शील वर्ग ई में प्रश्नोत्तरी में प्रथम आयुष, अवंतिका द्वितीय लक्ष्य, तृतीय प्रांजल रहे। वही होली के दौरान आयोजित गतिविधियों में कक्षा छटवी सातवी आठवी व नवमी के लिए रंगोली बनाओ प्रतियोगिता प्रथम कक्षा आठवी, द्वितीय कक्षा छटवी व तृतीय कक्षा नवी रही जबकि कक्षा सातवी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। कक्षा दसवीं व जमा दो के छात्रों के लिए फूलों का बंदोबस्त प्रतियोगिता में प्रथम अरिसूदन द्वितीय प्रत्यूष तृतीय आयुष व दीपांशु रहे। दसवीं व जमा दो के बच्चों के लिए होली के अवसर पर मिठाई बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम अवंतिका, द्वितीय महक शौकीन, तृतीय कजोरी ठाकुर रही। (एचडीएम)