त्योहारी सीज़न के दौरान सोलन में कोई हादसा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ,मिल कर आवश्यक कदम उठा रहा है। दिवाली के लिए भी नगर निगम द्वारा आवश्यक , एहतियातन कदम उठाए गए है। जिसके तहत सोलन के किन किन क्षेत्रों में पटाखे बेचे जा सकते है इस बारे में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। शहर में कोई आगजनी की घटना ,न हो सके इस लिए ,दमकल विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है। यह जानकारी नगर निगम के कमिश्नर एल आर वर्मा ने मीडिया को दी। एल आर वर्मा ने बताया कि वह सोलन वासियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर रहे है ताकि उनके त्यौहार में किसी तरह का खलल न पड़ सके।
नगर निगम के कमिश्नर एल आर वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि ,उपायुक्त सोलन के दिशा निर्देशों के अनुसार, सोलन शहर में दिवाली , त्यौहार के दौरान ,किसी भी तरह की अप्रिय घटना ,ने घटे इसके लिए,आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर में लगे सभी वाटर हाइड्रेंट्स को दुरुस्त किया जा रहा है। ताकि अगर कहीं ,आग लगती है तो ,उस पर तुरंत काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। वहीँ पटाखे बाज़ारों में नहीं बल्कि पहले की तरह चयनित स्थानों पर हे बेचे जा सकेंगे। उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि , वह कोविड के नियमों का पालन करें और बाज़ारों में सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखें।