जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि सोलन जिला को देश भर में खुम्ब उत्पादन के लिए जाना जाता है और जिला की इस पहचान को बनाए रखने के लिए कार्यरत विभिन्न बैंको को अपना योगदान देना होगा। है। केसी चमन आज यहां जिला के अग्रणी बैंक यूको बैंक द्वारा निर्धारित जिला सलाहकार समीति की 162वीं त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

केसी चमन ने कहा कि प्रदेश सरकार ‘एक जिला एक उत्पाद’ परियोजना के तहत सोलन को खुम्ब उत्पादन के लिए चिन्हित कर रही है। इस परियोजना के तहत सोलन जिला में न केवल मशरूम के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा अपितु शिक्षित बेरोजगार युवाओं को खुम्ब इकाईयां स्थापित कर आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि खुम्ब से चिप्स, बिस्कुट, आचार इत्यादि निर्मित किए जा सकते हैं और ऐसी प्रसंस्करण इकाइयां युवाओं को रोजगार प्रदाता बनाने में सहायक सिद्ध होेंगी। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला में 60 स्वयं सहायता समूह चयनित कर उन्हें खुम्ब उत्पादन के लिए प्रशिक्षण प्रदान करें। 

उन्होंने कृषि तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल बीमा तथा पशु बीमा करवाने के लिए किसानों को प्रेरित करें ताकि लाभार्थियों को समय पर इस योजना का लाभ मिल सके।  

केसी चमन ने जिला में कार्यरत विभिन्न बैंकों को निर्देश दिए कि 31 मार्च 2021 से पूर्व लम्बित पड़े ऋण मामलों सहित बैंकों से सम्बन्धित विभिन्न कार्यों को निपटाएं। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए प्राप्त आवेदनों का पात्रता अनुसार ऋण शीघ्र स्वीकृत किया जाना चाहिए ताकि युवा उद्यमी समय पर लाभ प्राप्त कर अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकें। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऋण सम्बन्धी मामलों के अविलम्ब निपटारे के लिए बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करें। 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न खतरे के मध्य वर्तमान में युवा शक्ति को सही दिशा प्रदान करना और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के माध्यम से आर्थिकी को सुदृढ़ करना आवश्यक है। इस दिशा में बैंक सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। 

बैठक में जानकारी दी गई कि जिला में 31 दिसम्बर 2020 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 211444 खाते खोले गए हैं। इन खातों में 8625.90 लाख रुपए जमा किए गए हैं। इस अवधि तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 261997 लाभार्थियों को जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 130953 तथा अटल पैंशन योजना से 38513 लाभार्थी जुड़ चुके हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सोलन जिला में दिसम्बर 2020 तक 14878 खाते खोले गए हैं। योजना की शिशु श्रेणी के तहत 4745 लाभार्थियों को लगभग 3124 लाख रुपए, किशोर श्रेणी में 7292 व्यक्तियों को लगभग 20213 लाख रुपये तथा तरूण श्रेणी के तहत 2841 लाभार्थियों को लगभग 22354 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जिला में दिसम्बर, 2020 तक 21259 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक स्वर ग्रोवर ने बैंकों को समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा इनकी अनुपालना का आग्रह करते हुए सभी बैंक अधिकारियों से खंड स्तरीय बैंकर्ज समिति की प्रत्येक कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार, जिला राजस्व अधिकारी केशव राम, जिला अग्रणी बैंक यूको बैंक के प्रबन्धक केके जसवाल, डीडीएम नाबार्ड अशोक चैहान, जिला कृषि अधिकारी डाॅ. सीमा कंसल सहित, जिला उद्योग केन्द्र से बीपी मीणा, अन्य अधिकारी एवं विभिन्न बैंको के प्रबंधक तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे।