ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने पोस्टल बैलेट से मत एकत्रण प्रक्रिया का किया औचक निरीक्षण

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने आज 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज के गांव कीहीड़ में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के घर-द्वार जाकर पोस्टल बैलेट से मत एकत्रण प्रक्रिया का औचक निरीक्षण किया तथा राजपुरा पोलिंग बूथ का निरीक्षण भी किया।
कृतिका कुलहरी ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मजबूत लोकतंत्र ‘कोई मतदाता ना छूटे‘ के उद्देश्य की पूर्ति के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस तरह की सकारात्मक पहल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की यह पहल, शत-प्रतिशत मतदान तथा लोकतंत्र सुदृढ़ीकरण में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग तथा कोरोना ग्रसित श्रेणी के मतदाताओं के 04 नवंबर, 2022 तक घर-द्वार जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मत एकत्रित किए जा रहे है।
इसके उपरान्त, उन्होंने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की तथा पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में नाके लगाकर शराब तस्करी रोकने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर, सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार नालागढ़ निशा आज़ाद तथा पोस्टल बैलेट मत एकत्रीकरण के लिए नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।