सोलन जिला में काविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर को रोकने और बचाव के लिए गठित जिला निगरानी समीति की सदस्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव गुरमीत कौर ने जिला के धर्मपुर, सोलन एवं कण्डाघाट विकास खण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर वहां लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियम पालन की जानकारी प्रदान की।
गुरमीत कौर ने धर्मपुर, गढ़खल-सनावर, पर्यटन क्षेत्र कसौली सहित धर्मपुर, भटोल, धार की बेड़, सिहारड़ी कुम्हारा, सिहारड़ी मुसलमाना और ग्राम पंचायत गढ़खल सनावर के गांव मोती काना, सनावर गढ़खल, बड़ाह, कीमूघाट, दोची गांव में लोगों को स्थानीय पंचायत प्रधान के माध्यम से कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के विषय में विस्तार से अवगत करवाया।
उन्होंने लोगों से उचित प्रकार से नाक से ठोडी तक ढकते हुए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करने और बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से साफ करने का आग्रह किया।
जिला निगरानी समीति की सदस्य ने लोगो से आग्रह किया कि अनावश्यक अपने घरों से बाहर न निकलें।
उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत सदस्यों से आग्रह किया कि अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें ताकि शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर सभी को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके।
गुरमीत कौर ने विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत चेवा एवं कुम्हारहट्टी के
चेवा, हरिपुर उदयपूर, फलावन, खील, बढसेर, क्यार आदि गांव के लागों को भी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बवाच के विषय में जागरूक किया। उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के अध्यापकों एवं कर्मियों व यहां निर्माण कार्य में संलग्न 14 ठेकेदारों एवं श्रमिकों को भी कोरोना से बचाव के विषय में जागरूक किया।
उन्होंने कण्डाघाट विकास खण्ड की की विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने सभी स्थानों पर लोगों को कोविड नियमों का पालन करने व कोरोना से बवाच के लिए उपायों से अवगत करवाया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन की सचिव ने नागरिक अस्पताल धर्मपुर व चायल में कोविड-19 से बचाव के लिए की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जांच की और उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनीं।
गुरमीत कौर ने कहा कि कोविड-19 से सम्बन्धित जानकारी व सहायता के लिए जिला आपात केन्द्र हेल्पलाईन नम्बर-1077, दूरभाष नम्बर 01792-221234 तथा मेडिकल हेल्पलाइन 01792-220882, 220049 व 221200 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
2021-07-20