District Level Children's Science Conference organized at LR College Solan

एलआर कॉलेज सोलन में ज़िला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का हुआ आयोजन

एलआर कॉलेज सोलन में ज़िला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया।जिसमें में से चयनित विद्यार्थी राज्य स्तरीय विज्ञान बाल विज्ञान सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन के साथ ही इंस्पायर प्रोग्राम के तहत10वीं जिला प्रदर्शनी एवं परियोजना, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खंड स्तर पर चयनित जिला सोलन और सिरमौर के बच्चों ने इसमें भाग लिया। जिस में विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किये गए। जैसे एंटी हेल ​​नेट ,जल संरक्षण , सौर उर्जा , कूड़े का निष्पादन इत्यादि मॉडल प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम का आरम्भ उपनिदेशक ऊच शिक्षा डॉ जगदीश नेगी ने की एवं समापन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान में परीक्षण एवं प्रशिक्षण परिषद की प्रधान आचार्य रजनी सांख़यन ने की। उन्होंने विज्ञान में बच्चों को आगे आने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बच्चों को आई टी विषय के अलावा गणित एवं विज्ञान विषयों से नाम घबराकर इन विषयों में रूचि रखने की प्रेरणा दी। एलआर कॉलेज के उपनिदेशक हुसैन जैदी ने कहा कि विद्यार्थियों को विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करने के साथ-साथ विज्ञान के आविष्कारों को लेकर उत्साह पैदा करना ही हमारा मक़सद है।
इस मौक़े पर बी एड के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना नाटी एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये गये।
एल आर कालेज की और से डिप्टी डायरेक्टर आदिल हुसैन ,सभी प्रिंसिपल और एच ओ डी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समन्वयक अमरीश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को राज्यस्तरीय चिल्ड्रन साइंस एवं इंस्पायर प्रोग्राम में भाग लेने के लिए बधाई दी। इस समारोह में तकरीबन 125 अध्यापकों ने छात्रों के साथ-साथ सहभागिता भी जबकि सोलन जिला से 78 छात्रों ने भाग लिया और सिरमौर से 21 छात्रों ने इसमें भाग लिया।