Farmers apprised on spices cultivation

मसाला फसलों पर जिला-स्तरीय किसान संगोष्ठी

किसानों के बीच मसालों की खेती को बढ़ावा देने के लिए डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं
वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के बीज विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, मंडी
के साथ मिलकर सुंदरनगर में दो दिवसीय जिला-स्तरीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस संगोष्ठी का आयोजन भारत सरकार के मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर के
तहत मसालों और सुगंधित पौधों पर विकास कार्यक्रम के तहत किया गया।

अदरक, हल्दी, धनिया और मेथी जैसे मसालों की वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम
का आयोजन किया गया। दो-दिवसीय आयोजन में ज्यादातर महिलाएँ ने भाग लिया। बीज विज्ञान
विभाग के वैज्ञानिक डॉ मनीष शर्मा, डॉ नरेंद्र भारत और डॉ. रोहित वर्मा संगोष्ठी में संसाधन व्यक्ति
रहे।
दूसरे दिन एक किसान वैज्ञानिक परिचर्चा का आयोजन किया गया जहाँ कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी
डॉ पंकज सूद, वैज्ञानिक डॉ शकुंतला राही और कविता शर्मा और नौणी विवि के वैज्ञानिकों ने कृषि
और बागवानी के विभिन्न पहलुओं पर किसानों को संबोधित किया।

वर्ष 2015 से विश्वविद्यालय
द्वारा इस प्रोजेक्ट को लागू किया जा रहा है। विश्वविद्यालय हर वर्ष एक जिला स्तरीय और तीन
खंड स्तरीय सेमिनार कर आयोजन कर रहा है ताकि किसानों के बीच मसालों की खेती को बढ़ावा
दिया जा सके।