ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित हुआ जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह,स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने की अध्यक्षता

मंच से संबोधन में मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ परमार व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद

ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आज जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने की। सर्वप्रथम स्वास्थ्य मंत्री ने कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों की ओर से शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि की उसके बाद ठोडो मैदान पहुंचकर ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर पुलिस तथा गृह रक्षक बल की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं एवं अन्य को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान लोगों ने मैदान में पीएम मोदी द्वारा हिमाचल दिवस पर दी बधाई व उनकी बातों को भी सुना। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह आज हिमाचल प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है,इस दौरान मंत्री ने कहा कि आज हिमाचल का विकास इतना हो चुका है कि पहाड़ी राज्यो के साथ अन्य राज्यो के लिए भी हिमाचल रोल मॉडल बन चुका है। हिमाचल दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, कृषि, बागवानी, निर्वाचन, वन, उद्योग विभाग तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सोलन द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिनका अवलोकन स्वास्थ्य मंत्री ने किया।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार को याद किया वहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद करते हुए नजर आए।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज हिमाचल आगे बढ़ा है तो उन सभी मुख्यमंत्री का इनमें हाथ रहा है जिन्होंने इसे संजोए रखने व सजाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व कर देश का नाम विश्व भर में ऊंचा कर रहे है। वहीं प्रदेश की जयराम सरकार जन जन तक पहुँचकर हर वर्ग का समान रूप से विकास कर रही है।
मंत्री ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, उज्ज्वला योजना , मुख्यमंत्री गृहिणी योजना,हिम केयर कार्ड, हर घर जल योजना,शगुन योजना,मुख्यमंत्री कन्या दान योजना का भी जिक्र करते हुए लोगो को सम्बोधित किया।