मातृ वंदना योजना के तहत ज़िला स्तरीय सम्मान समारोह व पोषण माह शिविर आयोजित

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मातृ वंदना योजना ज़िला स्तरीय सम्मान समारोह व पोषण माह शिविर का आयोजन आज कल्याण भवन सोलन में किया गया। ज़िला स्तरीय सम्मान समारोह का शुभारम्भ अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग की प्रबंध निदेशक सोनाक्षी सिंह तोमर ने किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह एक सितम्बर से 07 सितम्बर, 2022 तक मनाया गया। इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली माताओं को तीन किश्तों में पांच हजार रुपये नकद लाभ दिया जाता है। इनमें से प्रथम किश्त पंजीकरण के पश्चात एक हजार रुपये, दूसरी किश्त गर्भधारण के छह माह पश्चात दो हजार रुपये, तीसरी किश्त दो हजार रुपये बच्चे के टीकाकरण प्रथम चक्र पूर्ण करने के बाद दी जाती है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय पोषण माह पूरे ज़िला में सभी विभागों के सहयोग से मनाया गया।
सोनाक्षी सिंह तोमर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस योजना को सफल बनाने के लिए ज़मीनी स्तर पर बेहतर कार्य कर रही है। प्रत्येक घर तक इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पहुंचाई जा रही है जोकि सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने-अपने घरों में एक किचन गार्डन अवश्य बनाना चाहिए ताकि पोष्टिक सब्जियां घर पर ही उपलब्ध हो सके।
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र सिंह नेगी ने उपस्थित लोगों को विभाग द्वारा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित योजना का लाभ प्रत्येक गर्भवती महिला तक पहंुचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पांचवें राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत ‘सशक्त नारी, साक्षर बच्चा, भारत’ थीम पर आधारित इस वर्ष पोषण माह में जनभागीदारी को ग्राम पंचायतों के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पोषण माह के अंतर्गत सम्पूर्ण ज़िला में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की वृद्धि निगरानी, स्वच्छ आदतें, स्वास्थ्य जांच शिविर, पोषण मेला, पौष्टिक आहार प्रदर्शनी, गोद-भराई, अन्नप्राशन, स्वास्थ्य पर चर्चा, पोषण पंचायत न्यूट्री गार्डन, स्वस्थ बाल-बालिका स्पर्धा, पौष्टिक आहार प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता इत्यादि आयोजित किए जा रहे है।
कार्यशाला में आयुष विभाग के ज़िला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा ने स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में मातृ वंदना योजना के 05 लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए।
पोषण माह के उपलक्ष्य पर पोषाहार प्रदर्शनी भी लगाई गई और पारम्परिक व्यंजनों की उपयोगिता के बारे में भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर ज़िला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी सोलन कविता गौतम, बाल विकास परियोजना अधिकारी कण्डाघाट डॉ. आभा, सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।