Meeting of District Task Force and District Tuberculosis Prevention Committee Solan will be held on December 29, 2020

स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में विशेष रूप से उपस्थित संयुक्त निदेशक डाॅ. अनीता महाजन ने जिला में कोविड-19 प्रबन्धन तथार हिम सुरक्षा अभियान के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हिम सुरक्षा अभियान तथा कोविड-19 रोगियों की देखभाल व उनके रोग के सन्दर्भ में व्यापक चर्चा की गई। बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारियों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों तथा खण्ड स्वास्थ्य शिक्षकों व स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों को कोविड-19 रोग के बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक पग उठाने के निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल ने निर्देश दिए कि कोविड-19 रोगियों की समुचित देखभाल सुनिश्चित बनाई जाए।

कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अजय सिंह ने सहारा योजना व आपदा प्रबन्धन विषयों पर आवश्यक जानकारी व दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सहारा योजना के लाभार्थियों से अपने जीवन प्रमाण पत्र शीघ्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने की अपील की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. वी.के. गोयल ने जिला में कार्यान्वित किए जा रहे हेल्थ एण्ड वेलेनस केन्द्रों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने इस सम्बन्ध में प्रतिदिन जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने तथा टेली मेडिसन सम्बन्धी कार्यां के सुधार के लिए सुझाव भी दिए।
डाॅ. शालिनी ने हिम सुरक्षा अभियान का विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक में 108 एम्बुलेंस सेवा के अधिकारी रजनीश तथा एमएस डाॅ. मनप्रीत भी विशेष रूप उपस्थित रहे।

बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके गुप्ता, डाॅ. गगनदीप, डाॅ. संगीता उप्पल, डाॅ. केडी जस्सल, डाॅ. राधा, डाॅ. अमित रंजन, डाॅ. विवेक, डाॅ. ब्रजेश शर्मा, डाॅ. शालू, डाॅ. स्वाति, जनसूचना एवं शिक्षण अधिकारी सुरेश शर्मा, खण्ड स्वास्थ्य शिक्षक व स्वास्थ्य पर्यवेक्षक उपस्थित थे।