अंडर-19 छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

अंडर-19 छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोहके मुख्य अतिथिज़िला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल द्वारा किया गया |
राजकीय उच्च विद्यालय जावनी वाला को बेस्ट एथलेटिक चैंपियनशिप टूर्नामेंट के नाम हुआ इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में हैप्रथम मोनिका पांवटा साहिब दूसरा स्थान सुप्रीत कौर गुरु नानक मिशन स्कूल |
800 मीटर में हितांशी कॉलर स्कूल तथा द्वितीय स्थान प्रीति सोनिया दीदग रही |15 मीटर दौड़ में महक जामनिवाला स्कूल प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान वंशिका छात्री जी एन एम एस पांवटा साहिब की छात्रा रही |
3000 मीटर दौड़ में तनीषा लाना पार्लर स्कूल प्रथम रहा द्वितीय थान वंशिका गुप्ता जी एम एम एस पोंटा साहिब रहा
शॉर्ट फोटो में साक्षी जामनिवाला स्कूल प्रथम स्थान रहा लॉन्ग जंप में प्रीति सोनियो दीदग रही,नेहा देवी जामनिवाला द्वितीय स्थान प्राप्त किया |
हैंडबॉल प्रतियोगिता मेंजी एस एस एम गोरखवाला ने जीएसएस फागू को पराजित करके प्रथम स्थान प्राप्त किया
बास्केटबॉल मैं मैं गुरु नानक मिशन स्कूल पांवटा साहिब प्रथम और द्वितीय स्थान जामनिवाला स्कूल रहा
टेबल टेनिस में नगेता स्कूल पहला स्थान कोटली ब्लास ने दूसरा स्थान प्राप्त किया |

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी शिशुपाल व समरवीर ने बताया कि सभी प्रतिभागी छात्राओं ने अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाया जिसमें ही उन्हें उम्मीद है कि राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सिरमौर से कई बच्चे आ गए अपना नाम रोशन करेंगे |
मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल ने पारितोषिक वितरण किया तथा साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू के प्रांगण के लिए ₹300000 घोषणा की कथा 51 सो रुपए किस खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन करने पर अपने ऐच्छिक निधि से प्रदान किया |जिला परिषद अध्यक्षा नेअपने संबोधन मेंमहिला सशक्तिकरण के विषय मेंमहत्वपूर्ण जानकारी दी|
पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी बड़ा महत्व है खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए किसी भी खेल को हारने से सीख लेनी चाहिए आगे अपने पथ पर अग्रसर होते हुए जीत हासिल करके अपने प्रदर्शन को बेहतरीन करने में मजबूती मिलती है
इस अवसर पर विशेष अतिथि पंचायत समिति अध्यक्षा अमिता शर्मा प्रधानाचार्य राजीव ठाकुर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण गर्ग मुख्य अध्यापिका उमारानी एसएमसी अध्यक्ष सुनीता देवी विमलेश शर्मा पूर्व बीडीसी सदस्य अमर सिंह उपस्थित रहे |