नौहराधार में जिला स्तरीय अंडर 12 खेलकूद प्रतियोगिता संपन

नौहराधार में जिला स्तरीय अंडर 12 खेलकूद प्रतियोगिता संपन

प्रदेश के प्रारंभिक पाठशाओं की जिला सिरमौर की 12 वर्ष से कम आयु वर्ग की 27वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन सोमवार को हुआ! जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन पर जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष शर्मा मौजूद रहे । इस प्रतियोगिता में जिला l सिरमौर के 14 शिक्षा खंडों के करीब 14 सौ विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने भाग लिया! इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, चैस के अतिरिक्त सांस्कृतिक गतिविधियां कि गई ! चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेडमिंटन प्रतोयोगिता में छात्रा वर्ग पाँवटा ने कफोटा को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया! इसी तरह छात्र वर्ग में राजगढ़ ने शिलाई ब्लॉक को हराकर जीत अपने नाम की! छात्र वर्ग की खो – खो प्रतियोगिता में नौहराधार ब्लॉक ने बकरास ब्लॉक को हराकर ट्राफी अपने नाम की ! छात्रा वर्ग के खो – खो खेलखुद प्रतियोगिता में राजगढ़ ब्लॉक ने संगडाह को हराकर जीत पर परचम लहराया! चेस में छात्र वर्ग में राजगढ़ ने संगडाह को ज़ब की छात्रा वर्ग में राजगढ़
ने बाजी मारी! वॉलीबॉल प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में फाइनल मुकाबले राजगढ़ ज़ोन ने नौहराधार को 3-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। लम्बी कूद छात्र वर्ग में पहले स्थान पर नौहराधार दुसरे स्थान पर पांवटा साहिब तीसरे स्थान पर संगडाह, लकड़ियों की लम्बी कूद में पहले स्थान पर सुरला दुसरे स्थान पर शिलाई तीसरे स्थान पर कफोटा, ऊंची कुद में लड़कों में पहले स्थान पर पांवटा दुसरे पर शिलाई, लड़कियों में पहले स्थान पर राजगढ़ दुसरे पर बकरास तीसरे स्थान पर नौहराधार रहा! नौहराधार स्कूल के छात्र छात्राओं ने पुरे टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बक़रास ब्लॉक प्रथम रहा, वहीं नोहरा धार द्वितीय रहा। चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में ऑल राउंड बेस्ट का खिताब राजगढ़ ब्लॉक के नाम रहा। समापन पर पीटीएफ जिला प्रधान कल्याण नेगी, महासचिव लक्ष्मण नेगी, नौहराधार ब्लॉक प्रधान व ऑर्गेनाइजर कमलेंद्र वर्मा, एसडीओ एन सिंह ठाकुर, जिला प्रवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र पुंडीर, जोगेंद्र सिंह, सचिव रूप राज कमल,शिक्षा खंड अधिकारी रामकिशन सिंह आदि 14 खंडों के अध्यापक, उपस्थित रहे