जिला स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव गत दिवस यहां सम्पन्न हो गया। यह जानकारी जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सुदेश कुमार धीमान ने दी। उत्सव का आयोजन जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सोलन द्वारा आयोजित किया गया।
सुदेश कुमार धीमान ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिला के प्रत्येक विकास खण्ड से विभिन्न स्पर्धाओं में चयनित 140 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय उत्सव में हारमोनियम, तबला वादन, लोक नृत्य, शास्त्रीय संगीत, लोक गीत, कथक, सितार तथा वाद्य यंत्र स्पर्धाएं आयोजित की गईं। 

उन्होंने कहा कि हारमोनियम स्पर्धा में सोलन विकास खण्ड के सागर ने प्रथम स्थान, कण्डाघाट विकास खण्ड के अरूण ने द्वितीय तथा धर्मपुर विकास खण्ड के पुरूषोत्तम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तबला वादन स्पर्धा में धर्मपुर विकास खण्ड के सुरेश ने प्रथम तथा कुनिहार विकास खण्ड के निखिल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में नालागढ़ विकास खण्ड के प्रतिभागियों ने प्रथम, सोलन विकास खण्ड के प्रतिभागियों ने द्वितीय तथा धर्मपुर विकास खण्ड के प्रतिभागियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

सुदेश कुमार धीमान ने कहा कि शास्त्रीय संगीत स्पर्धा में कण्डाघाट विकास खण्ड के ईशान ने प्रथम, नालागढ़ विकास खण्ड के पवन ने द्वितीय तथा सोलन विकास खण्ड के कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक गीत स्पर्धा में कण्डाघाट विकास खण्ड ने प्रथम, नालागढ़ विकास खण्ड ने द्वितीय तथा सोलन विकास खण्ड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कथक स्पर्धा में कण्डाघाट की शबनम पहले स्थान पर रही। सितार वादन स्पर्धा में कण्डाघाट के अंश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पारम्परिक वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में कुनिहार विकास खण्ड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें उचित मंच प्रदान करना है। विभाग युवाओं को खण्ड से राष्ट्रीय स्तर तक मंच प्रदान करता है ताकि युवा अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर सकें। प्रतियोगिता में सुनीता शर्मा, डाॅ. राजेश चैहान तथा डाॅ. अभिलाषा शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। 
इस अवसर पर कोषाधिकारी सोलन श्यामा, जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के दीपक कुमार, सीताराम शर्मा, रक्षा वर्मा, मोहित, उमावती, चंकित, अरूण ठाकुर, बलवंत ठाकुर, प्रियंका, सुनीता तथा टीम प्रभारी गौरी शंकर, रमेश ठाकुर, नीलम राणा, मस्तराम, सितेन्द्र व अन्य उपस्थित थे।