सोलन में आयोजित हुई जिला पेंशनर एसोसिएशन की बैठक,पेश आ रही दिक्कतों को लेकर हुई विस्तार से चर्चा

सोलन में आज जिला पेंशनर एसोसिएशन एक बैठक तीन महीने बाद आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष जयदेव शर्मा ने की। इस दौरान पेंशनरों को पेश आ रही समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और सरकार के सामने इसे जल्द सुलझाने की भी बात कही गई है।

जिला पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शर्मा ने कहा कि 3 महीने के बाद उनकी बैठक हुई है और कई मुद्दे हैं जिन पर विचार किया जाना था,उन्होंने कहा कि वे सरकार का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने OPS को लागू किया है लेकिन पेंशनरों की तरफ सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि सातवां वेतन आयोग आ चुका है और तीन डीए की किश्तें केंद्र से आ चुकी है लेकिन पेंशनरों और कर्मचारियों के बहुत डुएस सरकार के पास हो चुके हैं सरकार इसमें देरी मत करें क्योंकि पेंशनरों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इसके अलावा, यह भी गंभीर चिंता का विषय है कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से पेंशनधारियों को दी जाने वाली महंगाई भत्ते (डीए) की तीन किश्तें भी आज तक बकाया हैं।

सरकार की तरफ से भी डीए का भुगतान करने का कोई आदेश नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन सब मुद्दों को लेकर आज बैठक में विस्तार से चर्चा की गई है और सरकार से भी वे आग्रह करते हैं कि इन सब मुद्दों पर विचार करते हुए पेंशनर धारकों को राहत प्रदान करें।