जिला का पारंपरिक एवं प्रसिद्ध राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला शुरू हो गया है। जिसका डीसी आरके गौतम ने विधिवत शुभारम्भ किया। बता दे कि 7 सितम्बर क़ो यानी बुधवार क़ो वामन भगवान की पारंपरिक पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत वामन देव की शोभा यात्रा मंदिर से नए बस स्टैंड तक निकाली गई । इस यात्रा में पारम्परिक वाद्य दलों, दोलांजी मठ की झांकियां, गतका व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां के एनसीसी/स्काउट, होमगार्ड बैंड तथा स्थानीय लोग एवं कलाकार भाग लिया मेले के दौरान तीन संध्याओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। बता दे कि सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय एवं प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। मेले के दूसरे दिन विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश व देश के अन्य राज्यों के पहलवान भाग लेंगे। मेले के अंतिम दिन महिला कुश्ती का भी आयोजन किया जाएगा। मेले को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए बैठक में विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया है।
डीसी आरके गौतम ने बताया कि बड़े हर्ष का विषय है कि कोविद के बाद जिला का पारंपरिक एवं प्रसिद्ध राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला शुरू हुआ है। डीसी ने मेला कमेटी क़ो बधाई दी है कि मेले की अच्छी तरह से तैयारी की है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान कुस्ती, सांस्कृतिक संध्याओं और खेलों का आयोजन किया जा रहा है। डीसी ने मेले के दौरान आयोजित खेलों में भाग ले रहे खिलाडियों से कहा कि खेल क़ो खेल की भावना से खेले। इससे आपस में प्यार की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि पुराना मेला है। इसका स्वरुप अन्तरराष्ट्रीय स्तर का करने के प्रयास करेंगे।