कहते किस्मत अगर किसी इंसान से कुछ छीनती है तो बदले में उसे कुछ देती भी जरूर है. मध्य प्रदेश के आयुष कुंडल के साथ भी किस्मत ने यही किया. एक तरफ जहां वह बचपन से ही शारीरिक असक्षमता से जूझ रहे हैं वहीं उन्हें कुदरत की तरफ से ऐसा हुनर मिला है कि वह उस हुनर के दम पर आज पूरे देश में जाना पहचाना नाम बन गए हैं.
पीएम मोदी ने की तारीफ
जी हां, आयुष कुंडल कुछ ही समय में भारत का चर्चित नाम बन गए. उनके हुनर ने भारत के प्रधानमंत्री से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन तक को अपना मुरीद बना लिया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर के आयुष से मिलने की खुशी जाहिर करते हुए सार्वजनिक रूप से उन्हें ट्विटर पर फॉलो करने की घोषणा की है.
पैरों से बनाते हैं पेंटिंग
कुछ दिन पहले ही देश के प्रधानमंत्री ने अपने एक ट्वीट के माध्यम एक पेंटिंग साझा की थी. उन्होंने इस पेंटिंग और इसे बनाने वाले की खूब तारीफ की थी. बता दें कि ये पेंटिंग आयुष ने ही बनाई थी. पीएम मोदी के ट्वीट के बाद आयुष भारत के सुपरस्टार बन गए. बता दें कि आयुष के हाथ इस काबिल नहीं हैं कि वह इससे पेंटिंग बना सकें लेकिन अद्भुत बात ये है वह अपने पैरों से ही कला की सेवा कर रहे हैं. उनके पैरों की उंगलियों से बनाई पेंटिंग ने पीएम मोदी से पहले बॉलीवुड के शहंशाह बिग बी को भी अपना मुरीद बना लिया है. बिग बी भी आयुष को ट्विटर पर फॉलो करते हैं.
मां ने किया प्रोत्साहित
आयुष कुंडल मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के बड़वाह नगर के रहने वाले हैं. नियति ने अगर उनके शरीर की क्षमता में कमी की तो ईश्वर ने उन्हें एक अद्भुत प्रतिभा दी है. वह जन्म से ही शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं लेकिन इससे उनके हौसले में कभी कोई कमी नहीं आई है. उनकी मां ने हमेशा उन्हें हिम्मत दी जिससे कि उनके हौसले हमेशा बुलंद रहे.
आयुष की मां ने हमेशा अपने बच्चे को विशेष महसूस कराया और उन्हें प्रोत्साहित करती रहीं. ये मां की प्रेरणा का असर ही है कि मात्र 25 साल की उम्र में आयुष ने के सपने आसमान छूने वाले हैं. कमाल की बात ये है कि आयुष अपने पैरों की उंगलियों से मनमोहक पेंटिंग्स बनाते हैं. आयुष ने हमेशा से दो लोगों से मिलने का सपना देखा था. पहला अमिताभ बच्चन और दूसरा पीएम मोदी. अब उनके ये दोनों सपने पूरे हो चुके हैं. उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ‘उनका बच्चन जी से मिलने का एक सपना पूरा हो गया था, अब मोदी जी से मिलने का उनका दूसरा सपना भी पूरा हो गया है.
आयुष की बनाई सभी पेंटिंग को देखकर पीएम मोदी ने उनकी खूब तारीफ की और उन्हें खूब शाबाशी दी. इसके बाद आयुष ने पीएम को खुद से बनाई हुई स्वामी विवेकानंद की पेंटिंग गिफ्ट की. पीएम मोदी ने आयुष से मुलाकात करने के दौरान उनसे पूछा कि आगे क्या करना है? इसपर आयुष का जवाब था कि उन्हें खुद का घर बनाना है. आयुष का जवाब सुनकर पीएम प्रभीवित हुए और उन्होंने हंसते हुए कहा ‘मुझे खुद नक्शा बना कर दो, मैं तुम्हें घर बनवा के देता हूं.’