आमिर खान के भाई फैसल खान दीपावली पर खरीदारी करने के लिए खुद सड़क पर उतर आए। फैसल खान फूलवाले से फूल खरीदते दिख रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि वह आधी रात में आकर बाकी फूलों की मालाएं लेकर जाएंगे। फैसल के इस वीडियो पर उनकी सादगी को देखकर लोग कायल हुए जा रहे हैं।
आमिर खान के भाई फैसल खान भले फिल्मी पर्दे पर बहुत हिट न हुए हों, लेकिन अपने फैन्स के दिलों में जगह जरूर बनाई है। फैसल खान के कुछ फैन्स हैं जो रियल लाइफ में उनके व्यवहार और विचारों के कायल हैं। फैसल खान का एक वीडियो इंटरनेट पर नजर आया है जिसमें वह दिवाली की तैयारी करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में फैसल खान सड़क पर बेच रहे फूल वाले से फूल खरीद रहे हैं।
सड़क पर बैठकर खरीदते दिखे फूल
Faisal Khan भी धूमधाम से दिवाली सेलिब्रेट इस वीडियो में फूलवाले के पास बैठकर अलग-अलग फूल पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में फैसल खान फूलवाले से फूल खरीदकर उसे कह रहे हैं कि वो देर रात आकर फूलों की 15 लड़ियां लेकर जाएंगे। वे कहते दिख रहे हैं कि जब ये लड़ियां तैयार हो जाएं तो वे उन्हें फोन कर दें, वो आकर खुद ले जाएंगे।
उनकी सादगी के कायल हुए जा रहे हैं लोग
फैसल के इस वीडियो को देखकर साफ लग रहा है कि वह इन फूलवालों से रेग्युलर टच में रहते हैं। फिल्मी सितारे तो धूमधाम से दिवाली मनाते हैं लेकिन इस तरह खुद सड़क पर पहुंच कर खरीदारी हर कोई नहीं कर पाता। फैसल के वीडियो पर लोगों से उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है। लोग उनकी सादगी के कायल हुए जा रहे हैं।
कई फिल्मों में आ चुके हैं नजर
बता दें कि फैसल खान की हालिया फिल्म ‘फैक्टरी’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रोली रयान, राज कुमार कनौजिया और रिब्बू मेहरा थे। फैसल इससे पहले ने ‘मदहोश’, ‘मेला’, ‘प्यार का मौसम’, ‘कयामत से कयामत तक’, ‘बॉर्डर हिंदुस्तान का’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
भाई आमिर खान पर लगाए संगीन आरोप
फैसल खान ने कुछ साल पहले अपने भाई आमिर खान पर तरह-तरह के संगीन आरोप लगाए थे, जिसके बाद से खूब सुर्खियों में रहे थे। फैसल के इस खुलासे को सुनकर हर कोई हैरान था। फैसल ने बताया था कि साल 2007-2008 में फैसल ने अपने ही परिवार के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी थी। उनका आरोप था कि आमिर खान ने उन्हें दिमागी तौर पर बताकर उन्हें कमरे में कैद कर दिया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि उन्हें गलत दवाएं भी दी जाती थी।