Diwali 2022 Vastu Tips for Money and Business: घर हो या बिजनस सभी लोगों के यहां पैसा रखने का अपना एक अलग स्थान होता है। जो लोग बिजनस करते हैं उनके यहां पर धन तिजोरी में रखा जाता है और जो लोग नौकरी करते हैं वे आम तौर पर अपने कपड़ों की अलमारी के लॉकर ही अपना पैसा रखते हैं। वास्तु के नियमों के अनुसार आज हम आपको बता रहे हैं किस दिशा में तिजोरी रखने के क्या फायदे और नुकसान हैं।
अपना यह राशिफल हर दिन ईमेल पर पाने के लिए क्लिक करें – सब्सक्राइब करेंक्लिक करे
Diwali 2022 Vastu Tips: वास्तु के अनुसार आपकी तिजोरी या अलमारी किस दिशा में रखी है, इस पर भी आपकी आर्थिक स्थिति निर्भर करती है। अगर आप गलत दिशा में तिजोरी रखते हैं तो आप कितनी ही कमाई क्यों न करें आपके यहां बरकत नहीं होती और आपको सदैव ही पैसों की तंगी बनी रहती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं तिजोरी या अलमारी रखने के लिए सही दिशा क्या होनी चाहिए और दीपावली पर धन के स्थान की पूजा कैसे करनी चाहिए।
इस स्थान पर न रखें तिजोरी
सीढ़ियों के नीचे या फिर बाथरूम के सामने भूलकर भी तिजोरी न रखें। ऐसा माना जाता है कि इस स्थान पर तिजोरी रखने से आपकी कमाई कम और खर्च अधिक होता है। जिस स्थान पर तिजोरी रखी गई हो, वहां पर कबाड़ा भूलकर भी न रखें। यह स्थान एकदम साफ-सुथरा होना चाहिए और यहां पर मकड़ी के जाले भी नहीं होने चाहिए। दीपावली से पहले इस स्थान की ठीक से साफ-सफाई कर लेनी चाहिए। दीपावली के दिन तिजोरी के दरवाजे पर मां लक्ष्मी की बैठी हुई तस्वीर लगानी चाहिए और सिंदूर व घी के मिश्रण से स्वास्तिक चिह्न बनाना चाहिए। जिस कमरे में तिजोरी रखी हो उस स्थान का रंग पीला, गुलाबी या फिर क्रीम कलर होना चाहिए।
उत्तर दिशा में हो अलमारी
आपके घर की उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेरजी से संबंधित माना जाता है। यह दिशा धन वृद्धि के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है। घर के उत्तर दिशा के कमरे में दक्षिण दीवार से सटाकर धन की अलमारी रखनी चाहिए। इस अलमारी का मुख उत्तर दिशा में खुलना चाहिए। दीपावली के दिन तिजोरी का दरवाजा खोलकर पूजा करनी चाहिए। पूजा करते समय आपको लाल या फिर पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए। इस दिशा में चाहें तो कुछ छोटे पौधे भी लगा सकते हैं।
दक्षिण दिशा में अलमारी
घर में धन रखने का स्थान भूलकर भी दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में धन की अलमाारी होने से आपके पास पैसा नहीं रुकता है और धन में वृद्धि भी रुक जाती है। इस दिशा में भूलकर भी सोना चांदी नहीं रखना चाहिए।
ईशान कोण में अलमारी
इस दिशा में आप चाहें तो पैसों की अलमारी रख सकते हैं। दीपावली के दिन इस स्थान पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा करना शुभ माना जाता है। इस दिशा में धन, पैसे और आभूषण भी रखे जा सकते हैं। माना जाता है कि उत्तर ईशान में धन रखने से घर की बेटियों की तरक्की होती हैं और पूर्व ईशान में धन रखने से घर के बेटों की तरक्की होती है। दीपावली के दिन घर के ईशान कोण में चांदी, तांबा या फिर स्टील के बर्तन में जल भरकर रख दें और फिर भाई दूज के दिन यह जल तुलसी में चढ़ा दें। ऐसा करने से धन और वैभव की प्राप्ति होती है।
आग्नेय कोण में न रखें अलमारी
इस दिशा में धन की अलमारी नहीं रखनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि यहां पर पैसा या फिर अन्य कीमती आभूषण रखने से घर की कुल आमदनी कुल खर्चे से कम होने लगती है और ऐसे में आपके घर में सदैव पैसों की तंगी बनी रहती है। इसलिए यहां पर भूलकर भी धन न रखें।
वायव्य कोण में न रखें
वायव्ण कोण घर का वह स्थान होता है जहां पर उत्तर और पश्चिम दिशा आकर मिलती है। इस दिशा में भी पैसे या फिर जेवरात रखना अच्छा नहीं माना जाता है। वास्तु में बताया गया है कि इस दिशा में पैसे रखने से कर्ज बढ़ता है और आप कर्ज चुकाने में असमर्थ रहते हैं।