आईएएमडी की ओर से मानव मंदिर में धूमधाम से मनाई गई दिवाली

शूलिनी वॉलंटियर्स की ओर से विशेष बच्चों के लिए आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम

सोलन : इंडियन एसोसिएशन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (आईएएमडी) की ओर से मानव मंदिर में दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान को रंगोली और दीयों से सजाया गया। इस दौरान शूलिनी वॉलंटियर्स की ओर से विशेष बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। उन्होंने मस्कुलर डिस्ट्रॉफी योद्धाओं और उनके माता-पिता के प्रति स्नेह को व्यक्त करने के लिए गीत, पहेलियां, नृत्य और रामायण नाटक भी प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और आनंद के साथ भाग लिया। समारोह के समापन अवसर पर आईएएमडी के महासचिव विपुल गोयल और शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आशू खोसला मौजूद रहे। विपुल गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि दिवाली सभी के दिलों को रोशन करने वाला त्योहार है। इस दौरान उन्होंने आईएएमडी की ओर से सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।