-
1/10
भारत ने बनाया विश्व रिकार्ड
पंजाब के मोहाली में हीरो होम्स कैम्पस में कल दुनिया का सबसे बड़ा दीया जलाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया।
-
2/10
एक हजार किलो स्टील से बना है यह दीया
इस दीये को करीब 1,000 किलो स्टील से बनाया गया है। इस दीये का व्यास 3.37 मीटर का है।
-
3/10
दुनिया के सबसे बड़े दीये में कितना तेल लगा
इस दीये को जलाने से पहले उसमें करीब 3,560 लीटर तेल भरा गया।
-
4/10
10 हजार लोगों ने तेल दिया
इस दीये को भरने में हीरो होम्स के लगभग 4,000 निवासियों सहित 10,000 से अधिक नागरिकों ने योगदान दिया।
-
-
5/10
दीये से प्रदूषण न फैले इसका विशेष इंतजाम
इस दीये से प्रदूषण ना फैले, इसके लिए इसमें खाना पकाने का तेल भरा गया था।
-
6/10
गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया
इस विशाल स्टेनलेस-स्टील के दीये को गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के आधिकारिक निर्णायकों की उपस्थिति में प्रज्ज्वलित किया गया था। इसके जलने के बाद इसे इसे महत्वपूर्ण पुस्तक में स्थान मिला।
-
7/10
आर्मी वेटरन ने दीप को पज्ज्वलित किया
लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केजे सिंह पीवीएसएम, एवीएसएम, पूर्व जीओसी पश्चिमी कमान ने इसे जलाया।
-
8/10
सिविल सोसाइटी के भी लोग उपस्थित थे
इस अवसर पर हीरो होम्स में सिविल सोसाइटी के लोग भी उपस्थित थे।
-
-
9/10
स्टेनलेस स्टील से बना है दीया
अब तक के सबसे बड़े दीये को स्टेनलेस स्टील के चादरों से बनाया गया है।
-
10/10भारत के लिए बेहद खुशी का क्षणहीरो रियल्टी के सीएमओ आशीष कौल का कहना है कि यह विश्व रिकार्ड बनना भारत के लिए बेहद खुशी का क्षण है।