देशभर में दीपावली का पर्व 24 अक्टूबर 2022 को मनाया जायेगा. आम से लेकर खास तक सब दीपोत्व की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी बीच गुजरात सरकार ने दीपावली के मौके पर अपने राज्य के लोगों को एक अलग तरह का तोहफा दिया है. गुजरात के गृह मंत्री के मुताबिक कुछ शर्तों के साथ राज्य में 21 से 27 अक्टूबर के बीच अगर कोई नागरिक ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है तो पुलिस द्वारा उसका चालान नहीं काटा जाएगा.
न्यूज एंजेसी एएनआई के मुताबिक गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, “ट्रैफिक पुलिस 21 से 27 अक्टूबर तक नागरिकों से कोई जुर्माना नहीं वसूलेगी. हालांकि, इसका यह मतलब नहीं कि नागरिक यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे.” संघवी ने लोगों से अपील भी की कि आप लोग कानून को नहीं तोड़े और अगर कोई नियम तोड़ता है तो पुलिस जुर्माना वसूलने की जगह उन्हें फूल देकर नियम नहीं तोड़ने के लिए मनाएगी.
संघवी ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘दीपावली भारतीय संस्कृति में रोशनी का सबसे बड़ा त्योहार है. यह त्योहार रंगोली के रंगों, मिठाइयों, दीपों और पटाखों के उत्साह के साथ आता है. इस पर्व के अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक सार्वजनिक निर्णय लिया है. अगली तिथि 27 अक्टूबर तक जनता से किसी भी प्रकार का यातायात जुर्माना नहीं वसूलने का निर्णय लिया गया है. ये फैसला जनहित में लिया गया है.
जहां एक तरफ लोग संघवी की इस घोषणा को दीवाली गिफ्ट बता रहे हैं, वहीं इसकी आलोचना भी हो रही है: