Diwali Market : पहली बार चाइनीज पर भारी देसी लाइटें, Muzaffarpur में यहां मिल रही कम रेट पर ज्यादा वैरायटी

मुजफ्फरपुर. इस दीपावली पर मुजफ्फरपुर में देसी लाइट की काफी धूम है. पहली बार चाइनीज़ लाइट की बिक्री में 30 फीसदी की गिरावट दिख रही है. इस बार इंडियन लाइट की अधिक रेंज मार्केट में उपलब्ध है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस साल देसी लाइट की कीमत भी कम है. ग्राहकों का भी कहना है कि स्वदेशी माल खरीदना बेहतर है. लोकल इलेक्ट्रिकल बाज़ार में हैंडमेड इंडियन लाइट की जमकर खरीदारी हो रही है. तिलक मैदान, बादल मार्केट और जवाहर लाल रोड की दुकानों में देसी लाइट की भरपूर रेंज उपलब्ध है.

बादल मार्केट में न्यू शिव शक्ति इलेक्ट्रिकल के उमेश कुमार ने बताया हर बार की तुलना में इस बार इंडियन लाइट की अधिक रेंज है. इंडियन हैंडमेड लाइट चाइनीज़ लाइटों से ज्यादा दिन चलती है. देसी लड़ियों की कीमत भी चाइनीज़ से बहुत ज्यादा नहीं है. कुमार के मुताबिक इस बार लोग देसी लाइट की डिमांड अधिक कर रहे हैं. कुमार बताते हैं पहले लड़ियों और राइस लाइट के बाज़ार में चाइनीज़ प्रोडक्ट का दबदबा था. अब देसी लाइट के कारोबार की बड़ी संभावनाएं दिख रही हैं.

किस कीमत पर उपलब्ध है देसी लाइट?

इंडियन हैंडमेड राइस 30 फीट का सिंगल कलर – 100₹ से 150₹ तक
मल्टी कलर – 130₹ से 180 ₹ तक
राउंड बल्ब – 80₹ से 120₹ तक
इंडियन लैंप लाइट – 500₹ से 1500 तक
इंडियन ट्रेडिशनल आरती स्टैंड लाइट – 300 से 500 तक

इंडियन लड़ियां और राइस 100 रुपये से शुरू हैं. मुजफ्फरपुर के इन बाज़ारों में पहले इनकी कीमत 200 रुपये होती थी. साथ ही ये लाइटें सिंगल कलर के साथ ही मल्टी कलर व राउंड बल्ब जैसी वैरायटी में मिल रही हैं. देसी लाइट खरीद रहे आशीष ने बताया अपने देश का प्रोडक्ट खरीदने से देश का पैसा देश में ही रहता है.