Diwali Pics 2022: मुहूर्त ट्रेडिंग में चांदी-धनिया जैसी कमोडिटी पर लगाएं दांव, लक्ष्मी जी आपकी झोली भरने को बैठी हैं तैयार

धनिया में आपको 9500 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए जिसका टारगेट ₹17000 रखा गया है. इस हिसाब से आप धनिया में 54 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न कमा सकते हैं.

Diwali Pics 2022

पिछली दीवाली से इस दीवाली तक की अवधि में इक्विटी और कमोडिटी के कई सेगमेंट में लाइफटाइम हाई देखा गया है

नई दिल्ली: पिछले साल 4 नवंबर से शुरू हुए नए हिंदू संवत 2078 की समाप्ति हो चुकी है. इस बीच इक्विटी और कमोडिटी मार्केट ने ऐतिहासिक यात्रा देखी है. इस अवधि में इक्विटी और कमोडिटी के कई सेगमेंट में लाइफटाइम हाई देखा गया है. दुनिया भर में पहली बार डिमांड और सप्लाई का कमोडिटी और इक्विटी पर असर पड़ा है. इसकी वजह कोरोनावायरस संबंधी चिंताएं खत्म होना है. दुनियाभर में कोरोना के केस कम होने, धीरे-धीरे आर्थिक ग्रोथ सुधरने और कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण के बाद की स्थितियां सुधरने की वजह से इक्विटी और कमोडिटी मार्केट में खासी तेजी देखी गई है.

सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों, पीएलआई स्कीम और दबाव झेल रहे सेक्टर के लिए राहत की घोषणा के साथ आर्थिक सुधार से भी शेयर बाजार और कमोडिटी मार्केट को मदद मिली है. पिछले कुछ समय में कच्चे माल की मांग बढ़ी है. अगर बात दिवाली के मौके पर कमोडिटी से मुनाफा कमाने की बात करें तो मध्यम से छोटी अवधि के लिए हम आपको कुछ शानदार ट्रेडिंग आइडिया दे रहे हैं इनसे अगले 3 से 6 महीने में आपको अच्छी कमाई देखने में मिल सकती है.

अगर आप भी मुहूर्त ट्रेडिंग कर कमोडिटी में मुनाफा कमाना चाहते हैं तो केडिया कमोडिटी की सलाह है कि आप गोल्ड पर लॉन्ग जा सकते हैं. गोल्ड में एंट्री के लिए ₹50500 का लेवल उचित कहा जा रहा है जबकि आपको 47800 पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. गोल्ड के लिए टारगेट ₹56000 रखा गया है. इसका मतलब यह है कि कुछ ही अवधि में आप गोल्ड से 11 फ़ीसदी तक का रिटर्न कमा सकते हैं.

सिल्वर पर भी लॉन्ग जाने की सलाह दी गई है. इसमें एंट्री का लेवल ₹56000 रखा गया है. सिल्वर के लिए आपको ₹48000 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. इसका टारगेट ₹85000 रखा गया है. इसका मतलब है कि सिल्वर में निवेश कर आप 52 फीसदी के करीब मुनाफा कमा सकते हैं.

मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए आप क्रूड पर लॉन्ग जाने का दांव खेल सकते हैं. क्रूड में एंट्री का सही लेवल 6700 बताया गया है जबकि इसमें आपको ₹6000 का स्टॉपलॉस रखना चाहिए. क्रूड का टारगेट ₹8800 रखा गया है. इस हिसाब से अगले कुछ दिनों में ही क्रूड से आपको 31 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न मिल सकता है.

मेंथा आयल में लॉन्ग पोजीशन बनाने की सलाह दी गई है. मेंथा ऑयल के लिए एंट्री ₹950 के भाव पर की जा सकती है जबकि स्टॉप लॉस ₹890 का लगाया जाना चाहिए. मेंथा ऑयल का टारगेट 1240 रखा गया है, जिससे यह समझ आता है कि कुछ ही दिनों में आपको 28 फ़ीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

कॉम odity

केडिया कमोडिटीज की सलाह है कि जीरा में आप लॉन्ग पोजीशन ले सकते हैं. ₹23000 के लेवल पर जीरे में एंट्री की जा सकती है. जीरे में स्टॉपलॉस 19500 पर लगाया जाना चाहिए. जीरे का टारगेट ₹30000 रखा गया है जिससे आपको कुछ ही दिनों में 30 फ़ीसदी से अधिक की कमाई हो सकती है.

धनिया में लॉन्ग पोजीशन लेने की सलाह दी गई है और इसमें एंट्री ₹11000 के भाव पर की जा सकती है. धनिया में आपको 9500 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए जिसका टारगेट ₹17000 रखा गया है. इस हिसाब से आप धनिया में 54 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न कमा सकते हैं.

कमोडिटी में ट्रेड करने वाले लोगों को ग्वार सीड में लॉन्ग पोजीशन लेना चाहिए. इसका एंट्री लेवल 4600 रखा गया है, स्टॉप लॉस ₹4000 का लगाएं जबकि टारगेट ₹7000 है. इस हिसाब से कुछ ही दिनों में ग्वार सीड से आपको 52 फ़ीसदी की कमाई हो सकती है.

केडिया कमोडिटी ने सोयाबीन के स्पॉट पर शार्ट पोजीशन लेने की सलाह दी है. 5400 के लेवल से सोयाबीन स्पॉट में एंट्री पर 5800 का स्टॉपलॉस लगाकर 4200 के टारगेट के लिए ट्रेड किया जा सकता है. इससे आपको 22.22 फ़ीसदी की कमाई हो सकती है.