Diwali: पाकिस्तानी मुस्लिम क्रिकेटर के दिवाली बधाई पर बवाल, धोनी के जबरा फैन के लिए खड़ा हो गया हिंदुस्तान!

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शाहनवाज दहानी ने सिंधी में दिवाली की बधाई क्या दी कट्टरपंथियों ने उन्हें बुरा भला कहना शुरू कर दिया। इसके बाद धोनी के जबरा फैन के लिए हिंदुस्तानी क्रिकेट फैंस ने गाली बाजों को सबक सिखाना शुरू कर दिया। टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को मिली हार से तिलमिलाए पाकिस्तानी फैंस पोस्ट पर अपना गुस्सा निकाल रहे थे।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया और गजब के मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार से तिलमिलाए पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस अपने ही चहेते प्लेयर्स की पोस्ट पर किसी न किसी बहाने से भड़ास निकाल रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना हीरो बताने वाले शाहनवाज दहानी ने जब सिंधी में दिवाली की शुभकामनाएं दीं तो कुछ कट्टरपंथी उनकी पोस्ट पर जाकर गालियां देने लगे।अधिकतर पोस्ट ऐसे हैं, जिनका जिक्र यहां नहीं किया जा सकता है। लेकिन कई पोस्ट ऐसे भी हैं, जो दहानी के जवाब में उन्हें भी बधाई और अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। दहानी ने अपनी पोस्ट में लिखा- सभी जगह उजाला हो। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

बता दें कि रविवार को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली की धमाकेदार बैटिंग और हार्दिक पंड्या के ऑलराउंडर प्रदर्शन से मैच जीता था। इसके अगले ही दिन दिवाली थी भारतीय पूरी दुनिया में जहां भी थे दिवाली के त्यौहार में डूबे हुए थे।दहानी ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं। वह सिंध में लरकाना के रहने वाले हैं, जहां हिंदू बड़ी संख्या में रहते हैं। इससे पहले भी दहानी अक्सर हिंदुओं के त्योहार पर बधाई की पोस्ट सोशल मीडिया पर करते आए हैं। उनके अलावा पाकिस्तान में हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया खुलकर अपनी बात रखते हैं। हिंदू त्योहारों पर पोस्ट करते हैं।दूसरी ओर, दहानी ने पिछले वर्ष हुए टी-20 वर्ल्ड कप में संयुक्त अरब अमीरात में मुकाबले से पहले धोनी से मिलने के बाद इस बात का खुलासा किया था कि माही उनके बचपन के हीरो हैं। इस मोमेंट की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।