Diwali Special: दिवाली पार्टी में चार चांद लगा देंगे ये साउंडबार, मिलेगा 200W तक का स्पीक

Mivi 100W soundbar

त्योहार कोई भी हो, बिना संगीत सब सूना रहता है। म्यूजिक है ही ऐसी चीज जो किसी को भी झूमने पर मजबूर कर देती है। म्यूजिक के लिए सबसे जरूरी होता है और साउंड इफेक्ट और शानदार साउंड इफेक्ट तभी मिलेगा जब आपके पास एक दमदार स्पीकर होगा है। दिवाली के मौके पर भी आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो म्यूजिक और घर पर पार्टी करना पसंद करते होंगे। यदि आप भी इस दिवाली धमाकेदार पार्टी की तैयारी में हैं तो यह रिपोर्ट आपकी मदद कर सकती है। इस रिपोर्ट में हम आपको दिवाली को और खूबसूरत बनाने वाले पांच पार्टी स्पीकर-साउंडबार के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं…
Mivi Fort S200

Mivi Fort S200 का कुल साउंड आउटपुट 200W है। इसके साथ रिमोट भी मिलेगा जिसमें इक्विलाइजर का सपोर्ट है। बास और ट्यून आदि को रिमोट के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा। Mivi Fort S200 के साथ 2.1 चैनल सिस्टम है। Mivi Fort S200 की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है लेकिन फ्लिपकार्ट की दीवाली सेल में इसे 3,000 रुपये छूट के साथ 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं। मिवी के पास एक 100W का भी साउंडबार है जिसका मॉडल नंबर Mivi Fort 100W है। Mivi Fort 100W (रिव्यू) को आप 3,799 रुपये में खरीद सकते हैं।

Portronics 120W Soundbars

Portronics के पास दो लेटेस्ट साउंडबार हैं जो आपकी दिवाली को खास बना सकते हैं। Portronics Sound Slick IV और Sound Slick V में रिच बास, परफेक्ट मिड्स और बेहतरीन ट्रेबल्स के साथ साउंड स्लीक IV और साउंड स्लीक V आपको एक बटन दबाने पर थिएटर जैसा अनुभव देंगे।Portronics के इन साउंडबार के साथ 120वॉट तक तक का साउंट आउटपुट मिलेगा। Portronics के इन साउंडबार के साथ सराउंड साउंड भी दिया गया है। पोर्ट्रोनिक्स साउंड स्लीक IV और साउंड स्लीक V की कीमतें क्रमशः 5,499 रुपये और 3,499 रुपये हैं।

Aiwa Meteor MI-X330

Aiwa Meteor MI-X330 खासतौर पर उनके लिए है जो कि लग्जरी और स्टाइलिश ब्लूटूथ स्पीकर चाहते हैं। Aiwa Meteor MI-X330 को इनडोर और आउटडोर में इस्तेमाल के लिहाज से डिजाइन किया गया है। इसके साथ लग्जरी वूडेन फिनिश और मेटल की बॉडी मिलती है। AIWA MI-X330 Meteor की की कीमत 34,990 रुपये रखी गई है। इस स्पीकर के साथ 24 बिट म्यूजिक क्वॉलिटी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0. MI-X330 मिलता है जिसके साथ दो पैसिव रेडिएटर भी हैं। Aiwa Meteor MI-X330 में 40mm के दो कस्टम एक्टिव ड्राइवर हैं और चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट है।

Blaupunkt SBW600 5.1
Blaupunkt SBW600 5.1 एक प्रीमियम स्पीकर है। Blaupunkt SBW600 5.1 के साथ 11 स्पीकर हैं जिनका कुल आउटपुट 360 वॉट है। इसके साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। इस साउंडबार में 6 स्पीकर, प्रत्येक सैटेलाइट टावर में चार स्पीकर और एक सबवूफर है। वूफर की साइज 8 इंच की है और सैटेलाइट में 2.5 इंच का स्पीकर है। Blaupunkt SBW600 वायरलेस साउंडबार की कीमत 18,990 रुपये रखी गई है। कंपनी के पास Blaupunkt SBA30 भी है जो कि एक बजट साउंडबार है। Blaupunkt SBA30 (रिव्यू) अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला साउंडबार है। साउंडबार में 2400mAh की इन-बिल्ट बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार इस साउंडबार में 14 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक मिलता है। इस साउंडबार की कीमत 2,699 रुपये है।
Ptron Musicbot EVO Review

यदि आप 1,000 रुपये से कम कीमत में कोई स्पीकर या साउंडबार चाहते हैं तो Ptron Musicbot Evo (रिव्यू) आपके लिए है। के साथ सिलिकॉन कोटिंग दी गई है। पीट्रोन के इस साउंडबार की कीमत फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 899 रुपये है। Ptron Musicbot Evo की बैटरी को लेकर 10 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।