Mivi Fort S200 का कुल साउंड आउटपुट 200W है। इसके साथ रिमोट भी मिलेगा जिसमें इक्विलाइजर का सपोर्ट है। बास और ट्यून आदि को रिमोट के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा। Mivi Fort S200 के साथ 2.1 चैनल सिस्टम है। Mivi Fort S200 की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है लेकिन फ्लिपकार्ट की दीवाली सेल में इसे 3,000 रुपये छूट के साथ 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं। मिवी के पास एक 100W का भी साउंडबार है जिसका मॉडल नंबर Mivi Fort 100W है। Mivi Fort 100W (रिव्यू) को आप 3,799 रुपये में खरीद सकते हैं।
Portronics के पास दो लेटेस्ट साउंडबार हैं जो आपकी दिवाली को खास बना सकते हैं। Portronics Sound Slick IV और Sound Slick V में रिच बास, परफेक्ट मिड्स और बेहतरीन ट्रेबल्स के साथ साउंड स्लीक IV और साउंड स्लीक V आपको एक बटन दबाने पर थिएटर जैसा अनुभव देंगे।Portronics के इन साउंडबार के साथ 120वॉट तक तक का साउंट आउटपुट मिलेगा। Portronics के इन साउंडबार के साथ सराउंड साउंड भी दिया गया है। पोर्ट्रोनिक्स साउंड स्लीक IV और साउंड स्लीक V की कीमतें क्रमशः 5,499 रुपये और 3,499 रुपये हैं।
Aiwa Meteor MI-X330 खासतौर पर उनके लिए है जो कि लग्जरी और स्टाइलिश ब्लूटूथ स्पीकर चाहते हैं। Aiwa Meteor MI-X330 को इनडोर और आउटडोर में इस्तेमाल के लिहाज से डिजाइन किया गया है। इसके साथ लग्जरी वूडेन फिनिश और मेटल की बॉडी मिलती है। AIWA MI-X330 Meteor की की कीमत 34,990 रुपये रखी गई है। इस स्पीकर के साथ 24 बिट म्यूजिक क्वॉलिटी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0. MI-X330 मिलता है जिसके साथ दो पैसिव रेडिएटर भी हैं। Aiwa Meteor MI-X330 में 40mm के दो कस्टम एक्टिव ड्राइवर हैं और चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट है।